संग्रामपुर. नगर पंचायत संग्रामपुर के मुख्य बाजार से होकर गुजरने वाले नाले की लंबे समय से साफ-सफाई नहीं होने से नाला कचरा से ठसाठस भरा हुआ है. ऐसी स्थिति में नाला जाम हो गया है और नाला का गंदा पानी बीच सड़क पर बह रहा है, जिससे स्थानीय दुकानदारों के साथ ही बाजार खरीदारी करने आने वाले लोगों को बदबू एवं गंदा पानी के बीच होकर गुजरना पड़ रहा है. खासकर वार्ड संख्या-5, जो घनी आबादी वाला इलाका है और रानी प्रभावती उच्च विद्यालय व बाजार से घिरा हुआ है वहां हालात बद से बदतर है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जगह-जगह नाले के ढक्कन हटे होने से कचरा और दुकानों से निकलने वाली गंदगी सीधे नाले में चली जाती है, जिससे नाला जाम हो गया है और नाला का गंदा पानी बीच सड़क पर बहने लगा है. इतना ही नहीं हल्की बारिश में भी नाले का पानी सड़क पर बहने लगता है, जिससे लोगों को पैदल चलना मुश्किल हो जाता है. वार्ड पार्षद सरोजनी देवी ने बताया कि करीब एक साल पहले मुख्य बाजार से गुजरने वाले नाले की कुछ हिस्सों की सफाई की गयी थी और ढक्कन हटाए गए थे, लेकिन आजतक नाला पर ढक्कन नहीं लगाया गया और एक बार फिर नाला जाम हो गया है, जिससे सड़क पर नाला का गंदा पानी बहने लगा है और स्थिति बदतर हो गयी है. स्थानीय लोगों ने मांग की कि जल्द से जल्द नाले की सफाई, नाले की मरम्मति एवं ढक्कन की व्यवस्था की जाय, ताकि बरसात से पूर्व लोगों को राहत मिल सके.
संबंधित खबर
और खबरें