मुंगेर. चित्रांश परिषद की बैठक रविवार को किला परिसर में हुई. जिसमें परिषद के लिए एक सशक्त, समर्पित एवं उत्तरदायी कार्यकारिणी के गठन करने का निर्णय लिया गया. जिससे संगठनात्मक ढांचे को मजबूती मिले और समाज के हर वर्ग तक पहुंच बनाई जा सके. संयोजक व वक्ताओं ने कहा कि परिषद का ध्येय केवल संगठन निर्माण नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना और सामूहिक उत्तरदायित्व को सशक्त करना है. इस दौरान हाल में संपन्न तीन विधानसभा क्षेत्रों में सामाजिक सर्वेक्षण के निष्कर्ष भी प्रस्तुत किए गए. जिसमें सर्वेक्षण के दौरान सामने आये मामले जैसे कुछ क्षेत्रों में संगठनात्मक जुड़ाव की आवश्यकता, युवाओं और महिलाओं को उचित मंच दिये जाने तथा सामूहिकता की भावना का नव निर्माण प्रारंभिक अवस्था किये जाने पर चर्चा की गयी. इसे लेकर निर्णय लिया गया कि आगामी कार्यकारिणी की बैठक में क्षेत्रीय संतुलन और जमीनी सक्रियता रखने वाले प्रतिनिधियों को प्राथमिकता दी जाएगी. बैठक के अंत में दो सप्ताह पूर्व कांवर यात्रा के दौरान चित्रांश परिषद द्वारा आयोजित सेवा शिविर की भी सराहना की गई. जिसमें परिषद के स्वयंसेवकों ने हजारों कांवरियों को जल, फल, प्राथमिक उपचार एवं विश्राम स्थल की व्यवस्था प्रदान की. मौके पर मनोज सिंहा, सचिव संजीव सिन्हा, संयोजक अमित शेखर, मुख्य संघ रक्षक अरविंद सिन्हा, संजीव शरण, प्रणव कुमार, डॉ उज्ज्वल, दीपराज आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें