मुंगेर जिले में कांवरियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करायेगी जिला प्रशासन : डीएम

डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि मुंगेर जिला की सीमा में 26 किलोमीटर कच्ची कांवरिया पथ है. इस पथ में कांवरियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना जिला प्रशासन का काम है.

By RANA GAURI SHAN | June 6, 2025 7:50 PM
an image

श्रावणी मेला 2025 को लेकर डीएम ने किया तैयारियों की समीक्षा मुंगेर. डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि मुंगेर जिला की सीमा में 26 किलोमीटर कच्ची कांवरिया पथ है. इस पथ में कांवरियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना जिला प्रशासन का काम है. इसलिए जिन अधिकारियों को तैयारियों को लेकर जो काम दिया जायेगा. उसे मेला से एक सप्ताह पहले पूरा कर ले. उसकी मॉनीटरिंग करें और जो त्रुटि मिले उसे मेला से एक दिन पहले दूर कर ले. वे समाहरणालय में शुक्रवार को श्रावणी मेला 2025 को लेकर आयोजित तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे. डीएम ने श्रावणी मेला के दौरान कांवरिया पथ पर निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था का निर्देश दिया. उन्होंने पीएचईडी विभाग को पेयजलापूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. साथ ही खराब चापाकलों को तत्काल ठीक करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि एक माह तक चलने वाले इस मेले में कांवरियों की सुरक्षा और चिकित्सा की समुचित व्यवस्था रहेगी. डीएम ने कंट्रोल रूम व सूचना केंद्र एक ही भवन में स्थापित करने का निर्देश दिया, ताकि कांवरियों को अलग-अलग जगह जाने की जरूरत न पड़े. साथ ही चिकित्सा शिविर व पुलिस टीम के लिए भी एक ही भवन में व्यवस्था के निर्देश दिये. कांवरिया मार्ग में पड़ने वाले सभी धर्मशालाओं के रंग-रोगन व मरम्मती का निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि जगह-जगह कांवरियों के स्नान, शौचालय की भी समुचित व्यवस्था करें. कांवरिया मार्ग में अवैध रूप से अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को हिदायत दें तथा मानक के अनुरूप ही दुकान लगाने के लिए माइकिंग कराये. उन्होंने कहा कि मेले के दौरान जितने भी भोजन व अन्य खाद्य पदार्थों के लिए दुकानें लगायी जायेंगी. उनके द्वारा खाद्य सामग्री से संबंधित मूल्य तालिका भी स्पष्ट शब्दों में अपने अपने प्रतिष्ठानों में लगाये जायेंगे. सभी धर्मशालाओं, सूचना केंद्र, टेंट सिटी पर सीसीटीवी कैमरे के संस्थापन का भी डीएम ने निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि वे खुद तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे. अगर लापरवाही मिली तो संबंधित पर कार्रवाई भी तय होगी. इसलिए सभी अपने तैयारियों पर फोकस करें और काम को तेज रफ्तार से करें. बैठक में अपर समाहर्ता मनोज कुमार, उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी तारापुर राकेश कुमार सहित अन्य विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version