निगम ने वन-वे ट्रैफिक करने व सड़कों से अतिक्रमण हटाने के लिए की पहल
सोमवार से नगर निगम द्वारा शहर की मुख्य सड़क एक नंबर ट्रैफिक से लेकर मुर्गियाचक चौराहा तक सड़क के बीच डिवाइडर लगाए जाने का काम आरंभ कर दिया गया है. एक नंबर ट्रैफिक से कुछ दूरी तक प्लास्टिक का डिवाइडर लगा भी दिया गया है. डिवाइडर लग जाने के साथ ही मुख्य बाजार की सड़क को नो वेंडिंग जोन घोषित कर दिया गया है. हालांकि निगम के अनुसार अब मुख्य सड़क पर वेंडर ठेला पर फल व सब्जी की बिक्री नहीं कर पाएंगे. मुख्य बाजार की सड़क पर ठेला के कारण जाम नहीं लगे इसको लेकर नगर निगम द्वारा प्रतिदिन अभियान चलाया जाएगा. अभियान के दौरान जो भी ठेला सड़क पर लगे दिखेंगे उनसे जुर्माना वसूल किया जाएगा. मेयर कुमकुम देवी ने कहा कि मुख्य बाजार में वन वे ट्रैफिक रहेगा. फुटपाथ पर लोग पैदल चल सकेंगे. मुख्य सड़क पर ठेला नहीं लगे, इसे लेकर प्रतिदिन नगर निगम द्वारा अभियान चलाया जाएगा. नगर आयुक्त कुमार अभिषेक ने बताया कि बाजार की मुख्य सड़क को नो वेंडिंग जोन घोषित कर दिया गया है. डिवाइडर लग जाने से ट्रैफिक वन वे होगा और शहरवासियों को बाजार में जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी. ठेला पर फल व सब्जी की बिक्री करने वाले ठेला चालक मुख्य सड़क छोड़ अन्य संपर्क पथ पर घूम कर फल व सब्जी की बिक्री करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है