पुनरीक्षण कार्यक्रम को ससमय पूर्ण करना जिला प्रशासन की है जिम्मेवारी : डीएम

जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बुधवार को समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 को लेकर सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की.

By RANA GAURI SHAN | July 2, 2025 7:24 PM
an image

विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर डीएम ने की अधिकारियों के साथ बैठक

जिलाधिकारी ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम अत्यंत ही महत्वपूर्ण कार्य है, जिसे ससमय पूर्ण करना जिला प्रशासन की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है. सिर्फ एईआरओ, ईआरओ, आरओ एवं बीएलओ को ही इस कार्य को नहीं करना है, बल्कि हम सभी को पूरी ताकत के साथ इस कार्य में अभी से ही लग जाना है. उन्होंने कहा कि एक जनवरी 2025 तक जो मतदाता सूची बनी है, उसके आधार पर भी सभी मतदाता सूची की जांच होनी है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2003 में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम हुआ था और अब पुनः वर्ष 2025 में भारत चुनाव आयोग द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है. इसमें जितना रोल जिला प्रशासन तथा संबंधित पदाधिकारियों का है, उतना ही मतदाताओं का भी है. उन्होंने मतदाताओं से भी अपील करते हुए कहा कि आप सभी के घर-घर जाकर बीएलओ द्वारा जो फाॅर्म उपलब्ध कराया जाएगा, उसका सही अध्ययन करें और शुद्ध रूप से उसे अवश्य भरें. साथ ही उसके साथ जो संबंधित दस्तावेज बीएलओ द्वारा आपसे मांगा जाए वह निश्चित रूप से उपलब्ध कराएं. किसी भी कारणवश अथवा आपके भूलवश इस गहन पुनरीक्षण में कोई त्रुटिपूर्ण जानकारी न दें. यह याद रखें के मतदाता पहचान पत्र ही एक मात्र ऐसा दस्तावेज है, जो आपके भारतीय नागरिकता का प्रमाण है. इस लिए इसके लिए चलाए गए अभियान में आप सभी मतदाता भी अपनी भूमिका अवश्य रूप से निभाएं तथा आपके घर पहुंचने वाले बीएलओ को सहयोग करें.

इन दस्तावेज को फॉर्म के साथ करना है संलग्न

सरकार/स्थानीय प्राधिकारण/बैंक/डाकघर/एलआइसी/पीएसयू द्वारा भारत में 01/07/1987 से पूर्व निर्गत किया गया कोई भी पहचान पत्र/प्रमाणपत्र/दस्तावेज

पासपोर्ट

सक्षम राज्य प्राधिकार द्वारा निर्गत स्थायी निवास प्रमाण पत्र

सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत ओबीसी/एससी/एसटी या कोई जाति प्रमाण पत्र

राज्य/स्थानीय प्राधिकारों द्वारा तैयार किया गया पारिवारिक रजिस्टर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version