सदर अस्पताल में निजी नर्सिंग होम के दलालों का लगता है जमावड़ा
सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में बुधवार की रात जमकर हंगामा हुआ, क्योंकि ऑन ड्यूटी डॉक्टर, प्राइवेट एंबुलेंस चालक और मरीज के परिजन आपस में भिड़ गये. हालांकि सूचना पर पहुंची डायल-112 व कोतवाली थाना पुलिस ने मामले को शांत कराया.
इमरजेंसी वार्ड में जमकर हुआ हंगामा, पुलिस कराया शांत
बताया जाता है कि बुधवार की रात एक 16 वर्षीय किशोरी को इलाज के लिए उसके परिजन लेकर सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचे. उसकी अस्पताल के बाहर खड़े रहने वाले एंबुलेंस चालकों से जान-पहचान थी. इसके कारण लड़की के परिजनों के बुलावे पर दो निजी एंबुलेंस चालक इमरजेंसी वार्ड के गेट पर चले आये. निजी एंबुलेंस चालक को देखते ही वहां तैनात चिकित्सक भड़क गये और कहा कि दलाल को बाहर रखो. इतना कहने पर निजी एंबुलेंस चालक ने भी चिकित्सक को रेफर करने वाला दलाल कह दिया. इधर एंबुलेंस चालक को अंदर नहीं आने देने पर बीमार किशोरी के परिजन भी भड़क गये. इस दौरान इमरजेंसी वार्ड के अंदर और बाहर जमकर हंगामा हुआ. शहर के दो-तीन निजी नर्सिंग होम के गुर्गे भी वहां पहुंच गये. कोई डॉक्टर के पक्ष में तो कोई एंबुलेंस चालक के पक्ष थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली थाना की गश्ती टीम को भी बुलाया गया. पुलिस ने मामला जहां शांत कराया, वहीं मरीज के एक परिजन को हिरासत में ले लिया. हालांकि उसे बाद में छोड़ दिया गया.
बॉक्स
अस्पताल में
दलालों का है बोलबाला, रात में रेफर का चलता है खेल
मुंगेर.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है