इमरजेंसी वार्ड में हंगामे के बाद ड्यूटी छोड़कर भागे चिकित्सक

बाद में इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे दूसरे चिकित्सक के साथ आक्रोशितों ने ही हाथापाई

By BIRENDRA KUMAR SING | March 31, 2025 10:47 PM
feature

मुंगेर. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में रविवार की रात एक महिला के इलाज में देरी का आरोप लगाते परिजनों ने जमकर हंगामा किया. और ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक पर शराब के नशे में इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप भी लगाया. इससे चिकित्सक को ड्यूटी छोड़कर भाग गये. वहीं दूसरे चिकित्सक के पहुंचने पर आक्रोशित लोगों ने उनके साथ भी हाथापाई की. इससे रविवार की रात लगभग 11 बजे के बाद इमरजेंसी वार्ड में स्वास्थ्य सेवा बहाल हो सकी.

कोतवाली थाना पुलिस, अस्पताल के सुरक्षा गार्ड व स्वास्थ्यकर्मियों ने भीड़ को कराया शांत

रविवार की देर रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गुलालपुर निवासी विरेंद्र सिंह की 35 वर्षीय पत्नी बेबी देवी को गंभीर स्थिति में लेकर परिजन इमरजेंसी वार्ड लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक डाॅ असीम कुमार ड्यूटी पर तैनात थे. महिला को देखने में जब चिकित्सक ने विलंब किया तो मरीज के परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. भीड़ के आक्रोश को देख कर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक वार्ड छोड़ कर भाग गये. इसी दौरान सड़क दुर्घटना में घायल सफियाबाद थाना क्षेत्र के फरदा बिंद टोला निवासी नरेश पाठक की 68 वर्षीय पत्नी नीलम देवी को लेकर उसके परिजन इमरजेंसी वार्ड पहुंचे, लेकिन वहां चिकित्सक नहीं थे. इससे उक्त महिला के परिजनों ने भी इमरजेंसी वार्ड में हंगामा किया. भीड़ चिकित्सक पर शराब के नशे में होने और इलाज में लापरवाही का आरोप लगा रही थी. बाद में सूचना पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस, अस्पताल के सुरक्षा गार्ड व स्वास्थ्यकर्मियों ने भीड़ को समझा-बुझा कर शांत कराया. जबकि ड्यूटी पर पहुंचे दूसरे चिकित्सक ने जांचोपरांत नीलम देवी मृत घोषित कर दिया. परिजन जहां मृतक नीलम देवी को लेकर चले गये, वहीं दूसरी ओर इलाजरत बेबी देवी को लेकर उसके परिजन दूसरी जगह इलाज कराने चले गये.

डॉ हेमंत के साथ भीड़ ने की हाथापाई

इमरजेंसी वार्ड में हंगामा और चिकित्सक के भागने की सूचना वहां कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों ने अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ रमन कुमार को दी. इसके बाद उपाधीक्षक के निर्देश पर डाॅ हेमंत कपूर इमरजेंसी वार्ड पहुंचे, जहां दोनों मरीज के परिजन डॉ हेमंत कपूर से ही उलझ गये. इतना ही नहीं उनके साथ आक्रोशितों ने हाथापाई तक की. हालांकि इस दौरान वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों ने आक्रोशितों को समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया. रात करीब 11 बजे तक वार्ड में डाॅ हेमंत कपूर के ड्यूटी करने के बाद डाॅ मुकेश कुमार वार्ड में पहुंचे और आगे की ड्यूटी की.

कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षक

अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ रमन कुमार ने बताया कि इमरजेंसी वार्ड में चिकित्सक डाॅ असीम ड्यूटी पर थे. हंगामे के बाद चिकित्सक वार्ड से चले गये. इसके बाद डॉ हेमंत कपूर को वार्ड में भेजकर मरीजों का इलाज कराया गया. उन्होंने बताया कि मंगलवार को कार्यालय खुलने के बाद हंगामे के दौरान वार्ड छोड़ कर जाने वाले चिकित्सक डाॅ असीम कुमार से स्पष्टीकरण मांगा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version