डबल इंजन की सरकार लगातार अल्पसंख्यकों का कर रही अपमान : राजद

अल्पसंख्यकों के विरुद्ध रूखा व्यवहार, मुंगेर विश्वविद्यालय की स्थापना और प्राइवेट स्कूल की मनमानी को लेकर राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ ने शनिवार को दौलतपुर में बैठक की गयी.

By RANA GAURI SHAN | March 29, 2025 8:50 PM
an image

जमालपुर. अल्पसंख्यकों के विरुद्ध रूखा व्यवहार, मुंगेर विश्वविद्यालय की स्थापना और प्राइवेट स्कूल की मनमानी को लेकर राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ ने शनिवार को दौलतपुर में बैठक की गयी. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सह प्रमंडल प्रभारी राजेश रमन उर्फ राजू यादव ने की. उन्होंने कहा कि जिस तरह से लगातार जदयू और भाजपा के मंत्री व विधायक अल्पसंख्यक समाज का अपमान कर रहे हैं. उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ईद के दिन निश्चित रूप से मस्जिद के बाहर लोग नमाज पढ़ेंगे और उसकी निगरानी राजद करेगा. उन्होंने कहा कि मुंगेर विश्वविद्यालय को अबतक अपना भवन नहीं मिला है. इसके लिए कई जगह चयन किया, लेकिन जमीन नहीं मिली. हमारी मांग है कि विश्वविद्यालय जमालपुर नगर परिषद के अंतर्गत बनाया जाए, क्योंकि मुंगेर मुख्यालय से ही मात्र 6 किलोमीटर की दूरी पर है. साथ ही यहां आवगमन की सुविधा है. उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों की मनमानी नहीं रुकने का मुख्य कारण शिक्षा क्षेत्र में नियमन और निगरानी की कमी है. शिक्षा का व्यवसाय कारण बढ़ने से निजी स्कूल मनमाने ढंग से फीस बढ़ाते हैं और अनावश्यक शुल्क वसूलते हैं. मनमाने तरीके से पोषक और किताबें भी दो-तीन साल में ही बदल देते हैं. मंच संचालन जिला कोषाध्यक्ष नागेश्वर यादव ने किया. मौके पर रविंद्र कुमार रवि, कन्हैया यादव, आलोक कुमार, अशोक यादव, बरकत कुरेशी, राज गुप्ता, लालू प्रसाद यादव, सुरेश मंडल, राकेश चौधरी, विमल कुमार आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version