नालों की हुई सफाई, सड़क पर ब्लीचिंग पाउडर व चूना का हुआ छिड़काव

नगर पंचायत, संग्रामपुर में पिछले दिनों हुई तेज बारिश के बाद सड़कों पर हुए जलजमाव और नालों से निकले कीचड़ से आमलोगों की परेशानी बढ़ गयी है.

By ANAND KUMAR | May 24, 2025 7:43 PM
an image

संग्रामपुर. नगर पंचायत, संग्रामपुर में पिछले दिनों हुई तेज बारिश के बाद सड़कों पर हुए जलजमाव और नालों से निकले कीचड़ से आमलोगों की परेशानी बढ़ गयी है. इसे देखते हुए कार्यपालक पदाधिकारी मनीला राज के नेतृत्व में शनिवार को विशेष सफाई अभियान चलाया और वार्डों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया. सफाईकर्मियों ने नालों की गाद निकाल कर साफ-सफाई की और सड़क किनारे ब्लीचिंग पाउडर एवं चूना का छिड़काव किया. स्वच्छता पर्यवेक्षक जयप्रकाश ने कहा कि साफ-सफाई बनाए रखना सिर्फ नगर पंचायत प्रशासन की ही नहीं, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है. उन्होंने लोगों से अपील की कि कूड़ा-कचरा खुले में न फेंकें, बल्कि निर्धारित कूड़ेदान में ही डालें. उन्होंने बताया कि नियमित सफाई से न केवल गंदगी कम होगी, बल्कि संक्रामक बीमारियों से भी बचाव होगा. कार्यपालक पदाधिकारी मनीला राज ने सफाई एजेंसी को निर्देश दिया कि सभी वार्डों के वार्ड सदस्यों और मोहल्लेवासियों से समन्वय स्थापित कर प्रतिदिन सफाई कार्य सुनिश्चित किया जाए. बरसात के मौसम में जलजमाव और गंदगी की समस्या को रोकने के लिए नालों की समय-समय पर सफाई की जाय, ताकि बारिश होने पर नालियों की कीचड़ से लोगों को परेशानी नहीं हो. इस अभियान में सुपरवाइजर गणेश कुमार, गौतम कुमार, सतीश यादव समेत सफाईकर्मी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version