हवेली खड़गपुर. नगर के पश्चिम आजीमगंज स्थित मध्य विद्यालय ग्वाल टोली की कक्षा 06, 07 और 08 के बच्चों को दूसरे विद्यालय राजकीय प्लस टू में शिफ्ट किये जाने को लेकर क्षेत्र के अभिभावकों व ग्रामीणों में रोष है. गुरुवार को समाजसेवी पंकज यादव के नेतृत्व में स्थानीय अभिभावकों एवं स्कूली बच्चों ने डीईओ और बीईओ का पुतला दहन किया और बच्चों के भविष्य को देखते हुए पुन: विद्यालय को उसी विद्यालय में शिफ्ट करने की मांग की. छात्र राजद के प्रदेश महासचिव ईशु यादव एवं समाजसेवी पंकज यादव ने कहा कि एक साजिश के तहत मध्य विद्यालय ग्वाल टोली की कक्षा 06 से 08 को राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय में शिफ्ट किया गया है. ग्रामीण धीरेंद्र गुप्ता ने आक्रोश जताते हुए कहा कि इस विद्यालय में कक्षा 08 तक की पढ़ाई होती है. लेकिन अब 06 से 08 तक की पढ़ाई के लिए उन्हें तीन किलोमीटर दूर जाना होगा. जिस प्रकार आये दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है उससे बच्चों को शिफ्ट किये गये विद्यालय जाने के दौरान कभी भी कोई हादसा हो सकता है. अंकित कुमार ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मांग की कि जल्द 06 से 08 तक की कक्षा को राजकीय उच्च विद्यालय से मध्य विद्यालय ग्वाल टोली में शिफ्ट किया जाये. बुधवार को भी ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर पुन: विद्यालय को उसी विद्यालय में शिफ्ट करने की मांग की थी. मौके पर धीरज यादव, दिवाकांत दिवाकर, मनोज यादव, विभव कुमार, अभिषेक कुमार, अभिमन्यु कुमार, नीतीश कुमार, राजीव कुमार, सोनू गुप्ता, बादल विश्वकर्मा, रूपेश ठाकुर सहित ग्रामीण मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें