मुंगेर बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ गोपगुट के राज्यव्यापी आह्वान पर बुधवार को कर्मचारियों ने जहां काला बिल्ला लगाकर कार्यालय में कामकाज संपादित किया. वहीं लंच अवधी में समाहरणालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन का नेतृत्व अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के प्रमंडलीय सचिव प्रवीण कुमार, बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोपगुट के जिलाध्यक्ष हेमंत कुमार संयुक्त रूप से कर रहे थे. प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने कहा 9 सूत्री मांगे लंबे समय से लंबित पड़ा हुआ है. सरकार इन मांगों पर कोई ठोस पहल नहीं कर रही है. जिसके कारण संघ ने 25 से 27 जून तक काला बिल्ला लगा कर काम करने का फैसला लिया है. इसी के तहत हमलोग समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किये. अगर हमारी मांगों पर अमल नहीं हुआ तो आंदोलन को तेज किया जायेगा. जिन मांगों को लेकर यह आंदोलन चल रहा है उसमें लिपिकों के वेतन विसंगति को दूर करने को लेकर सरकार द्वारा ठोस कदम उठाने, लिपिकों की योग्यता के ग्रेड पे में सुधार करने, कलेक्ट्रेट संवर्ग के कर्मियों व उनके आश्रितों को कैशलेस चिकित्सा व्यवस्था करने, सभी लिपिकों को 50 लाख रुपये की दुर्घटना बीमा का प्रावधान करने, वरीयता के आधार पर बिहार प्रशासनिक सेवा के 25 प्रतिशत पदों को प्रोन्नति के लिए आरक्षित करने, सभी कर्मियों को एनपीएस और यूपीएस के स्थान पर पुरानी पेंशन देने की मांग प्रमुख है.पूर्व की भांति एंव केंद्र सरकार के अनुरूप लिपिकों एवं अन्य कर्मियों को बोनस देने का प्रावधान किया जाय. मौके पर बालेश्वर यादव, सुमन सौरभ, रिजवानुल हक, अक्षय कुमार, निरंजन कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें