ग्रामीण क्षेत्रों में हो कारखाने, महिला-पुरुषों को मिले रोजगार

फिलिप उच्च विद्यालय, बरियारपुर के प्रांगण में मंगलवार को तुलसी जीविका महिला ग्राम संगठन गांधीपुर द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया

By ANAND KUMAR | April 29, 2025 8:00 PM
feature

बरियारपुर. फिलिप उच्च विद्यालय, बरियारपुर के प्रांगण में मंगलवार को तुलसी जीविका महिला ग्राम संगठन गांधीपुर द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ सीसी प्रतीक सुमन और हेमंत कुमार ने किया. संवाद में महिलाओं को वीडियो फुटेज के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित 36 प्रकार से भी ज्यादा योजनाओं से अवगत कराया गया. जैसे कन्या उत्थान योजना, पोशाक योजना, पेंशन योजना, नल-जल योजना सहित अन्य शामिल है. इसी के साथ महिलाओं ने उज्ज्वल भविष्य के लिए सरकार से पेंशन राशि में वृद्धि, इंदिरा आवास, शौचालय निर्माण निधि का पुनः सर्वे करने की मांग की. साथ ही ग्राम संगठन की दीदियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में कंपनी या कारखानों को अधिष्ठापित करने की बात कही. ताकि बेरोजगार महिला एवं पुरुषों को रोजगार मिल सके. कार्यक्रम के अंत में महिलाओं ने शपथ भी ली. कार्यक्रम में अमृता कुमारी, पुतुल देवी, अंजलि कुमारी, राखी देवी ने भाग लिया. द्वितीय पाली में कन्या मध्य विद्यालय, काली स्थान में एकता जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा आयोजित संवाद में महिलाओं ने अपनी बातों को रखा. बरियारपुर दक्षिणी पंचायत की रामरती देवी एवं शर्मिला देवी ने बताया कि किस प्रकार अशिक्षित होने के बावजूद बरियारपुर प्रखंड के सभी पंचायतों के अलावा तारापुर, धरहरा प्रखंड में भी जाकर समूहों का निर्माण किया और ग्रामीणों को महिलाओं को समूह से जोड़ कर उसे मदद किया गया. सतत जीविकोपार्जन योजना के लाभुक मुन्नी देवी और सुनीता देवी ने बताया कि समूह से जुड़ने के बाद बकरी और गाय पालन का प्रशिक्षण मिला और आज बेहतर जीवनयापन कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version