बिहार के मुंगेर में एनकाउंटर, फरार अपराधी नीतीश कुमार को पुलिस ने मारी गोली

Encounter In Bihar: मुंगेर के धरहरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह पुलिस और फरार अपराधी नीतीश कुमार के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में नीतीश के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

By Abhinandan Pandey | February 21, 2025 10:31 AM
an image

Encounter In Bihar: बिहार के मुंगेर जिले में सिगरेट लाने से इनकार करने पर मासूम अंशु कुमार को गोली मारने वाला फरार अपराधी नीतीश कुमार शुक्रवार सुबह धरहरा थाना पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल हो गया. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में उसके दाहिने पैर में गोली मारी. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

फरारी के बाद से पुलिस थी अलर्ट

नीतीश कुमार को 20 फरवरी की शाम पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर धरहरा थाना को सौंपा था. लेकिन वह रात में पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. उसकी फरारी से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और रातभर उसकी तलाश में छापेमारी चलती रही.

मुठभेड़ में घायल होकर दबोचा गया अपराधी

शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे पुलिस को सूचना मिली कि नीतीश धरहरा थाना क्षेत्र के मुरक्कटा स्थान (जसीडीह) में छिपा हुआ है. पुलिस ने घेराबंदी कर उसे सरेंडर करने को कहा, लेकिन उसने पुलिस पर गोली चला दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसके पैर में गोली मारकर उसे काबू में कर लिया.

Also Read: बिहार में भीषण सड़क हादसा, महाकुंभ से लौट रहे पति-पत्नी, बेटा समेत 6 लोगों की मौत

पुलिस की निगरानी में इलाज जारी

घायल नीतीश को गिरफ्तार कर पुलिस ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद भी अस्पताल पहुंचे और धरहरा पुलिस से पूरे मामले की जानकारी ली. अपराधी की निशानदेही पर हथियार भी बरामद कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version