फरारी के बाद से पुलिस थी अलर्ट
नीतीश कुमार को 20 फरवरी की शाम पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर धरहरा थाना को सौंपा था. लेकिन वह रात में पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. उसकी फरारी से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और रातभर उसकी तलाश में छापेमारी चलती रही.
मुठभेड़ में घायल होकर दबोचा गया अपराधी
शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे पुलिस को सूचना मिली कि नीतीश धरहरा थाना क्षेत्र के मुरक्कटा स्थान (जसीडीह) में छिपा हुआ है. पुलिस ने घेराबंदी कर उसे सरेंडर करने को कहा, लेकिन उसने पुलिस पर गोली चला दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसके पैर में गोली मारकर उसे काबू में कर लिया.
Also Read: बिहार में भीषण सड़क हादसा, महाकुंभ से लौट रहे पति-पत्नी, बेटा समेत 6 लोगों की मौत
पुलिस की निगरानी में इलाज जारी
घायल नीतीश को गिरफ्तार कर पुलिस ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद भी अस्पताल पहुंचे और धरहरा पुलिस से पूरे मामले की जानकारी ली. अपराधी की निशानदेही पर हथियार भी बरामद कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें