अंततः मुंगेर शहर में प्रारंभ नहीं हुआ अतिक्रमण हटाओ अभियान

मुंगेर शहर में अंतत: अतिक्रमण हटाओ अभियान प्रारंभ नहीं हो पाया.

By RANA GAURI SHAN | March 19, 2025 6:47 PM
an image

मुंगेर. मुंगेर शहर में अंतत: अतिक्रमण हटाओ अभियान प्रारंभ नहीं हो पाया. जबकि निगम प्रशासन ने बुधवार से शहर के एक नंबर ट्रैफिक पटेल चौक से लेकर गांधी चौक तक मुख्य बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराने की घोषणा की थी. बताया गया कि निगम प्रशासन ने जिला प्रशासन से दंडाधिकारी व पुलिस बल तैनात करने का अनुरोध किया था. लेकिन दंडाधिकारी व पुलिस बल उपलब्ध नहीं कराया जा सका है.

अतिक्रमणकारियों की चपेट में शहर का मुख्य बाजार

सड़क पर लगता है सब्जी व फल का ठेला

शहर के चौक बाजार में सड़क के बीचों-बीच सब्जी विक्रेता, कपड़ा विक्रेता व फल विक्रेता अपना ठेला लगाकर धंधे में मशगूल रहते हैं. इतना ही नहीं फुटपाथ पर भी अतिक्रमण होने की वजह से राहगीर पैदल पथ का उपयोग नहीं कर पाते. जिसके कारण प्राय: जाम की स्थिति बनी रहती है. कोतवाली थाना जाने वाली सड़क हो या फिर एक नंबर ट्रैफिक से पूरबसराय जाने वाली सड़क, सभी रास्ते अतिक्रमण से भरे हैं.

विधानसभा में भी उठा अतिक्रमण का मुद्दा

मुंगेर के भाजपा विधायक प्रणव कुमार यादव ने शहर में अतिक्रमण के मामले को लेकर हाल ही में विधानसभा में भी मुद्दा उठाया था. उन्होंने मुंगेर शहर के पटेल चौक से लेकर जेपी चौक मुर्गिया चौक सड़क पर व्यापक रूप से अतिक्रमण के कारण होने वाली परेशानियां के मामले को विधानसभा के पटल पर रखा था.

नहीं मिला दंडाधिकारी व पुलिस बल

निगम प्रशासन ने अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र लिखकर जहां अतिक्रमण हटाओ अभियान के लिए दंडाधिकारी नियुक्त करने का अनुरोध किया था. वहीं पुलिस अधीक्षक को पत्र भेज कर पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल उपलब्ध कराने की मांग की थी. लेकिन निगम प्रशासन का कहना है कि न तो दंडाधिकारी उपलब्ध हो पाया है और न ही पुलिस बल. जिसके कारण बुधवार से घोषित अतिक्रमण हटाओ अभियान प्रारंभ नहीं हो पाया.

कुमकुम देवी, मेयरB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version