स्नातक के नये सत्र को लेकर नामांकन प्रक्रिया 15 दिनों के लिए करें विस्तारित

उच्च शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालय के कुलसचिव को भेजा पत्र

By AMIT JHA | May 29, 2025 7:24 PM
feature

उच्च शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालय के कुलसचिव को भेजा पत्र प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय ने इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद 23 मई से ही सीबीसीएस के तहत स्नातक के नये सत्र 2025-29 के लिए नामांकन की प्रक्रिया आरंभ की है. इसके लिए आवेदन भी लिया जा रहा है. वहीं इस बीच उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेजों के संबंधन की प्रक्रिया संचालित होने को लेकर विश्वविद्यालय के कुलसचिव को पत्र भेजा है. इसमें संबंधन की प्रक्रिया संचालित होने के कारण स्नातक के नये सत्र में नामांकन की प्रक्रिया को 15 दिनों के लिए विस्तारित करने का निर्देश दिया है. उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक प्रो एनके अग्रवाल ने पत्र भेज कर कहा है कि राज्य के विश्वविद्यालय अंतर्गत स्नातक डिग्री महाविद्यालयों के संबंधन के लिए प्राप्त प्रस्ताव पर विभाग द्वारा समीक्षा की गयी है. इसके उपरांत संबंधन की सहमति अथवा असहमति का पत्र निर्गत किया जा रहा है. प्रस्तावित ऐसे महाविद्यालयों द्वारा सूचित किया गया है कि विश्वविद्यालयों में स्नातक कक्षाओं में शैक्षणिक सत्र 2025-29 में नामांकन की प्रक्रिया विश्वविद्यालय द्वारा संचालित की जा रही है. ऐसे में प्रस्तावित महाविद्यालयों के संबंधन पर विभागीय समीक्षा के उपरांत पत्र निर्गत करने की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है. ऐसे में विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-29 में स्नातक कक्षाओं में विश्वविद्यालय द्वारा पोर्टल के माध्यम से लिये जा रहे नामांकन की अवधि को 15 दिनों के लिए विस्तारित किया जाये. विदित हो कि एमयू से संबंधन के लिए भी 14 कॉलेजों ने आवेदन किया है. हालांकि एमयू न तो संबंधन के लिए कॉलेजों का भौतिक सत्यापन कर पाया है और न ही इसे सीनेट व सिंडिकेट से अनुमोदित कराया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version