आमलोगों के मामलों के निष्पादन का किया जा रहा हर संभव प्रयास : डीएम

जिलाधिकारी ने अवनीश कुमार ने कहा है कि राजस्व कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से कार्य प्रभावित हुआ है.

By ANAND KUMAR | May 17, 2025 8:46 PM
an image

हवेली खड़गपुर/टेटियाबंबर. जिलाधिकारी ने अवनीश कुमार ने कहा है कि राजस्व कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से कार्य प्रभावित हुआ है. बावजूद आमलोगों को असुविधा नहीं हो, इसे लेकर हर संभव कार्यों का निष्पादन करने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं समग्र विकास के तहत पंचायतों में लग रहे शिविर में भी लाभुकों के आवेदन पर भी यथोचित कार्रवाई की जा रही है. वे शनिवार को खड़गपुर एवं टेटियाबंबर में प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण करते हुए कहा.

हवेली खड़गपुर :

टेटियाबंबर :

प्रखंड के जगन्नाथ उच्च विद्यालय के मैदान में मनरेगा योजना से बन रहे खेल मैदान का जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया. साथ ही अंचल कार्यालय में चल रहे कार्यों का अवलोकन किया. जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व कर्मचारियों के हड़ताल के कारण दाखिल खारिज सहित अन्य कार्यों के निष्पादन में विलंब हो रहा है. उन्होंने कहा कि समग्र विकास योजना के तहत अनुसूचित जाति-जनजाति गांव में विकास शिविर लगाया जा रहा है. जहां आवेदक अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन दे रहे हैं. शिविर में जॉब कार्ड, राशन कार्ड, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आधार कार्ड, जॉब कार्ड, आयुष्मान कार्ड सहित अन्य योजनाओं पर आने वाले मामलों का निष्पादन किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version