मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय ने बुधवार से अपने सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-टू बैकलॉग के सब्सीडियरी विषयों की परीक्षा पांच केंद्रों पर आरंभ कर दी है. जिसके पहले दिन की परीक्षा दो पालियों में ली गयी, जिसमें कुल 117 परीक्षार्थियों में 95 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 22 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा नियंत्रक प्रो अमर कुमार ने बताया कि स्नातक पार्ट-टू बैकलॉग परीक्षा के पहले पाली में सब्सीडियरी विषयों में कला संकाय के भूगोल विषय के पेपर-टू, विज्ञान संकाय के जूलॉजी विषय के पेपर-टू तथा कला संकाय के पाली विषय के पेपर-2 की परीक्षा ली गयी. जिसमें कुल 91 परीक्षार्थियों में 73 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 18 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. दूसरी पाली में कला व विज्ञान संकाय के गणित विषय के पेपर-टू, कला संकाय के गांधी विचार विषय के पेपर-टू तथा आइआरपीएम विषय के पेपर-टू की परीक्षा हुई, जिसमें 22 परीक्षार्थी उपस्थित व चार परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. दूसरे दिन की परीक्षा गुरुवार को दो पालियों में होगी. प्रथम पाली में विज्ञान संकाय के बॉटनी पेपर-टू, कला संकाय के साइकोलॉजी पेपर-टू, इकोनॉमिक्स पेपर-टू तथा रूरल इकोनॉमिक्स पेपर-टू की परीक्षा ली जाएगी. दूसरी पाली में वाणिज्य संकाय के प्रिंसिपल ऑफ इकोनॉमिक्स पेपर-टू तथा कला संकाय के फिलास्फी पेपर-टू की परीक्षा होगी.
संबंधित खबर
और खबरें