सरकारी कर्मचारी से मांगा रंगदारी, थाना पहुंचा मामला

कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मकससपुर निवासी समाहरणालय संवर्ग लिपिक निलेश कुमार ने वासुदेवपुर थाना में आवेदन देकर नयागांव निवासी पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है.

By BIRENDRA KUMAR SING | July 4, 2025 7:56 PM
an image

मुंगेर. कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मकससपुर निवासी समाहरणालय संवर्ग लिपिक निलेश कुमार ने वासुदेवपुर थाना में आवेदन देकर नयागांव निवासी पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. उन्होंने थाना में दिये आवेदन में कहा है कि वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के नयागांव में उसकी जमीन है. 1 जुलाई को जिला राजस्व शाखा मुंगेर में तैनात रमण कुमार ने आकर बताया कि आपसे कोई बात करना चाहता है. मैंने दूरभाष पर बात किया और नयागांव अपने जमीन पर चला गया. वहां पर विपिन साव द्वारा बताया गया कि आपका जो जमीन नयागांव में है वह 400 स्क्वायर फीट बचा है. मैंने 3 जुलाई को अमीन बुलाकर मापी करवायी. विपिन साव ने मुझसे कहा कि रंजीत डॉन का आदेश है कि तुम अपना जमीन दो लाख में मुझे बेच दो, अगर घर बनाना चाहते हो तो पांच लाख रुपये टैक्स दो. धमकी दिया कि तुमको नयागांव घूसने नहीं देंगे. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है, जांच की जा रही है. ——— सर्प दंश की शिकार किशोरी का चल रहा इलाज मुंगेर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनिचारचक निवासी मजदूर ताराचंद्र मंडल की 17 वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी को शुक्रवार की सुबह घर में सांप ने डस लिया. सांप ने उस समय उसे काटा जब वह घर के आंगन में रखी टोकरी को उठा रही थी. गंभीर स्थिति में परिजनों ने उसे इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. ———- विश्व पुलिस गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने पर हर्ष मुंगेर. सीमा सुरक्षा बल में कार्यरत बिहार की सपना कुमारी द्वारा अमेरिका के बर्मिंघम अलबामा में आयोजित 21वें विश्व पुलिस गेम्स में तीन मेडल जीतने पर मुंगेर के खेलप्रेमियों में हर्ष व्याप्त है. खेल प्रवक्ता महमूद आलम ने बताया कि सपना कुमारी ने तीन मेडल जीत कर देश और बिहार का नाम रौशन किया है. उन्होंने फील्ड आर्चरी और थ्री डी आर्चरी में स्वर्ण पदक प्राप्त किया, जबकि टारगेट आर्चरी में रजत पदक जीता है. इस उपलब्धी पर खेल प्रेमी रजी अहमद, मो. सलाम, सुनील कुमार शर्मा, मनीष कुमार, संतोष कुमार सिंह, मो. जैनुल आबेदीन, मो. जावेद चांद हर्ष व्यक्त किया और सपना के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. ————- स्थानांतरण व वेतन समस्या का हो निराकरण मुंगेर. बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव सुरेश मालाकार ने कहा कि आज पूरे राज्य के हजारों सरकारी स्कूलों के शिक्षक स्थानांतरण को लेकर परेशान हैं, वहीं नियोजित शिक्षक से विशिष्ठ शिक्षक बने वेतन कम हो जाने से परेशान हैं. सरकार शिक्षकों के इस समस्या का निराकरण शीघ्र करें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version