सावधान ! ठगों ने मुंगेर पुलिस साइबर थाना के नाम से बनायी फर्जी आइडी

साइबर ठगों ने हद ही पार कर दी. बेखौफ साइबर ठगों ने मुंगेर पुलिस साइबर थाना नाम से फर्जी आइडी बना कर सोशल मीडिया पर संचालित कर रहा है.

By BIRENDRA KUMAR SING | April 14, 2025 6:52 PM
feature

पुलिस ने मामले में लिया संज्ञान, कर रही जांच

बताया जाता है कि मुंगेर पुलिस साइबर थाना के नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से आइडी का उपयोग सोशल मीडिया पर कर रहा है. साइबर ठग ने इसे मुंगेर पुलिस आधिकारिक सोशल मीडिया साइट्स बताया है. एक मैसेज भी उसमें पोस्ट किया गया है. जिसमें लिखा है कि मुंगेर पुलिस के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर आपका स्वागत है. आप इस पेज से जुड़कर मुंगेर पुलिस से जुड़ी सभी पुष्ट जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इस पर मुंगेर पुलिस के अधिकारी, थाना और पुलिस से जुड़ी कई तस्वीरें भी पोस्ट की गयी है. जब यह मामला संज्ञान में आया तो पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने इसे गंभीरता लेते हुए इसकी जांच का आदेश दिया है. एसपी ने बताया कि जिले में संचालित मुंगेर साइबर थाना का फोटो लगाकर सोशल मीडिया पर मुंगेर पुलिस साइबर थाना नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से संचालित आइडी का उपयोग करने की बात सामने आयी है. मुंगेर पुलिस स्पष्ट करती है कि उक्त आइडी मुंगेर अथवा मुंगेर साइबर थाना का आधिकारिक हैंडल नहीं है. यह किसी व्यक्ति या संस्था द्वारा दुरुपयोग किया जा रहा हैंडल है, जिसकी जांच की जा रही है. मुंगेर पुलिस अपील करती है कि उक्त हैंडल पर किये गये पोस्ट को मुंगेर पुलिस का आधिकारिक बयान न समझें. मुंगेर पुलिस का आधिकारिक सोशल मीडिया साइट्स फेसबुक पर @mungerpoliceofficialpage, एक्स हैंडल पर@munger_police, इंस्टाग्राम पर @munger_police और पब्लिक एप पर @munger_police नाम से है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version