सावधान ! मुंगेर निबंधन कार्यालय में दूसरे की जमीन को दूसरा कर रहा रजिस्ट्री
मुंगेर निबंधन कार्यालय में एक बड़े जालसाजी का मामला सामने आया है. जिसमें कर्मियों की मिलीभगत से दूसरे के जमीन का दूसरे द्वारा रजिस्ट्री किया जा रहा है. इस फर्जीबाड़े को लेकर एक ओर जहां रिटायर्ड आईएएस अधिकारी प्रेम कुमार झा ने अपने पुश्तैनी जमीन को दूसरे द्वारा केवाला कराने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं दूसरी प्रधानमंत्री सुरक्षा में तैनात एसपीजी जवान निर्मल कुमार के जमीन को भी दूसरे व्यक्ति ने दूसरे को बेच दिया. दोनों ही मामले में कोतवाली थाना में प्राथमिकी तो दर्ज की गयी है. लेकिन इस प्रकार के गंभीर जालसाजी को लेकर जिला निबंधन कार्यालय अपना पल्ला झाड़ रहा है.
रिटायर्ड आईएएस के पुश्तैनी जमीन को दूसरे ने बेचा
पीएम सुरक्षा में तैनात निर्मल के जमीन का भी हुआ फर्जी केवाला
कहते हैं कोतवाल
कहते हैं अवर निबंधक पदाधिकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है