– तकनीकी सेवा आयोग पटना द्वारा दिव्यांगता प्रमाण पत्र जांच के लिए सिविल सर्जन को पत्र भेजने के बाद सामने आया मामला
मुंगेर स्वास्थ्य विभाग द्वारा वर्ष 2019 में जारी दिव्यांग प्रमाण पत्र फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है. जिस प्रमाण पत्र पर सदर अस्पताल के चिकित्सक डा. रमन कुमार का हस्ताक्षर अंकित है. उसने जांच के दौरान अब अपने हस्ताक्षर को फर्जी बताया है. जिसके बाद अब यह मामला तूल पकड़ गया है. हलांकि मामला सामने आने के बाद सिविल सर्जन ने इसके लिये जांच करने की बात कही है.
डा. रमन कुमार ने कहा हस्ताक्षर फर्जी
कहते हैं सिविल सर्जन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है