शिक्षक संघ की ओर से प्रभारी प्राचार्य डॉ अजीत कुमार ठाकुर को दी गयी विदाई

बीआरएम कॉलेज में शनिवार को महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ अजीत कुमार ठाकुर को शिक्षक संघ की ओर से विदाई दी गयी, वे 31 मई 2025 को सेवानिवृत हो रहे हैं.

By RANA GAURI SHAN | May 17, 2025 7:11 PM
an image

मुंगेर. बीआरएम कॉलेज में शनिवार को महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ अजीत कुमार ठाकुर को शिक्षक संघ की ओर से विदाई दी गयी, वे 31 मई 2025 को सेवानिवृत हो रहे हैं. महाविद्यालय में 21 से ग्रीष्मकालीन अवकाश होने जा रहा है. विदाई सह सम्मान समारोह के अवसर पर मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर के डीएसडब्ल्यू डॉ देवराज सुमन मुख्य अतिथि के रूप में तथा पीजी अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ भवेशचंद्र पांडे विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे. डॉ देवराज सुमन ने कहा कि डॉ अजीत कुमार ठाकुर बहुत ही सरल, सौम्य और सहज व्यक्तित्व हैं. हम उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं. डॉ भवेश चंद्र पांडे ने कहा कि डॉ अजीत कुमार ठाकुर अपने सर्विस के दौरान विभिन्न पदों को सुशोभित किये. बीआरएम शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ जैन शम्सी ने उनकी कर्मठता और उनकी सहजता को सराहा. इस अवसर पर शिक्षक संघ के सचिव डॉ अभय कुमार ने कहा कि दर्शनशास्त्र के प्रोफेसर होने के साथ-साथ उन्होंने प्रशासनिक पदों को भी बहुत अच्छे तरीके से निभाया. जो आगे आने वाले शिक्षकों के लिए प्रेरणा स्रोत का काम करेगा. शिक्षकों की ओर से उन्हें संविधान की पुस्तक, अंगवस्त्र एवं विभिन्न उपयोगी वस्तुएं उपहार स्वरूप प्रदान किया. इस अवसर पर डाॅ कंचन गुप्ता ,डाॅ मृत्युंजय कुमार,डॉ निर्मला कुमारी, डॉ श्याम कुमार, डॉ रामरेखा कुमार, डॉ प्रभात कुमार, डॉ संदीप टाटा, डॉ शोभा राज, डॉ नीलू शर्मा सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version