गंगटा के छोटी मंझगांय गांव की घटना, परिजनों में मचा कोहराम हवेली खड़गपुर. गंगटा थाना क्षेत्र के छोटी मंझगांय गांव में शनिवार को खेत जाने के दौरान बगरा नदी में डूबने से छोटकी मंझगांय गांव निवासी 55 वर्षीय सुभाष प्रसाद यादव की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार सुभाष यादव अपने खेत जाने के लिए बगरा नदी पार कर रहा था. इसी दौरान अचानक गहरे पानी में चले जाने के कारण वह डूब गया. जब वह नदी में डूबने लगा, तो पास ही मौजूद एक बच्चा ने शोर मचाया. जिसके बाद अन्य ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें बाहर निकाला और आनन-फानन में सीएचसी हवेली खड़गपुर लाया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के पुत्र अविनाश कुमार यादव ने बताया कि उनके पिता पाकुड़ (झारखंड) में एक इंजीनियर का वाहन चलाते थे. धान की रोपाई के लिए वे एक सप्ताह पूर्व ही गांव लौटे थे. शनिवार की सुबह खेत में धान की रोपनी के लिए जा रहे थे, तभी पानी अधिक होने और गहराई का अंदाजा नहीं होने के कारण वे डूब गए. घटना की सूचना गंगटा थाना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
संबंधित खबर
और खबरें