विश्वविद्यालय कैंपस निर्माण के लिए किया एकदिवसीय उपवास

जमालपुर में मुंगेर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन एवं कैंपस निर्माण की मांग को लेकर जुबली बेल पर रविवार को मुंगेर विश्वविद्यालय जमालपुर निर्माण संघर्ष समिति ने एक दिवसीय उपवास किया.

By RANA GAURI SHAN | March 30, 2025 8:05 PM
an image

जमालपुर. जमालपुर में मुंगेर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन एवं कैंपस निर्माण की मांग को लेकर जुबली बेल पर रविवार को मुंगेर विश्वविद्यालय जमालपुर निर्माण संघर्ष समिति ने एक दिवसीय उपवास किया. जिसमें शहर के व्यवसाई, बुद्धिजीवी, शिक्षाविद, राजनीतिक और गैर राजनीतिक तथा सामाजिक संगठन शामिल हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. श्याम देव भगत तथा संचालन साईं शंकर ने किया. वक्ताओं ने कहा जमालपुर क्षेत्र में मुंगेर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन एवं कैंपस निर्माण के लिए बेहतर कनेक्टिविटी, सुरक्षात्मक दृष्टिकोण एवं आध्यात्मिक वातावरण से युक्त पर्याप्त जमीन है. चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष वासुदेव पुरी एवं कार्यकारिणी सदस्य संजीव कुमार उर्फ बबलू तथा सरदार मन्नी सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय जैसी अमूल्य धरोहर 30 से 40 एकड़ जमीन में नहीं, बल्कि इसमें सैकड़ो एकड़ जमीन लगती है. केशवपुर, फरीदपुर और इंदरुख मौजा में रैयत सैकड़ो एकड़ जमीन सर्किल रेट में ही देने को तैयार है. लायंस क्लब के अध्यक्ष सिडनी कमल लाल, जितेश आंचल और भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के संयोजक शिवलाल रजक, सदस्य भारत किशोर पोद्दार, अमित नंदन, राजेंद्र प्रसाद विश्वकर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय के कैंपस निर्माण में एक-एक फैकल्टी एवं डिपार्टमेंट में ही 20 से 25 एकड़ जमीन लग जाती है. जिसके लिये जमालपुर के निकट की भूमि का चयन किया जाए. राजेश रमन उर्फ राजू यादव, कन्हैया सिंह, सौरभ कुमार, मुरारी प्रसाद, अशोक पासवान, मनीष कुमार मंडल ने कहा कि लोह नगरी जमालपुर के निकट विश्वविद्यालय लाने के लिए हर तरह की कुर्बानी देने को तैयार हैं. मौके पर रविंद्र कुमार, रवि नागेश्वर यादव, सिद्धेश्वर नाथ विश्वकर्मा, बिंदेश्वरी दास, गोरेलाल, अनिमेष चौरसिया, सुशील जलान, रितेश गर्ग, मंटू मंडल, शिवम मस्कारा आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version