तिरंगा एकता यात्रा निकाल कर युवाओं में भरा राष्ट्रप्रेम का भाव

पहलगाम आतंकी हमले पर मुंगेरवासियों ने जताया रोष, पाकिस्तान के खिलाफ की नारेबाजी

By BIRENDRA KUMAR SING | April 27, 2025 12:08 AM
feature

मुंगेर. मुंगेर शहर के विजय चौक से शनिवार की शाम भाव-तिरंगा एकता यात्रा निकाली गयी. यात्रा में सैकड़ों देशभक्त युवाओं तथा अनेक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. मुंगेर सेवा मंच के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभागी हाथों में 100 फीट लंबा विशाल तिरंगा लेकर चल रहे थे. इस दौरान लहराता हुआ तिरंगा राष्ट्रभक्ति का अद्भुत दृश्य प्रस्तुत कर रहा था. इस दौरान प्रतिभागियों ने पहलगाम आतंकी हमला पर रोष प्रकट करते हुए पाकिस्तान व आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. भाव-तिरंगा एकता यात्रा डॉ राजेन्द्र प्रसाद चौक, गांधी चौक, राजीव गांधी चौक, आजाद चौक, लोहा पट्टी होते हुए विजय चौक पहुंच कर समाप्त हुआ. पूरे मार्ग में भारत माता की जय, वंदे मातरम्, जय हिंद, जय भारत, पाकिस्तान होश में आओ, जब तक सूरज चांद रहेगा, भारत तेरा नाम रहेगा, हिन्दुस्तान जिंदाबाद-पाकिस्तान मुर्दाबाद, भारत एक था, एक है और एक रहेगा, अबकी बार देशहित सरकार, जय जवान, जय किसान जैसे नारे लग रहे थे. मंच के अध्यक्ष संजय बबलू ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य मुंगेर के नागरिकों, विशेष रूप से युवाओं में राष्ट्रप्रेम को जागृत करना और भारत की एकता व अखंडता के प्रति अडिग संकल्प को दोहराना है. यात्रा में मंच के उपाध्यक्ष रवि शंकर पांडे, सह-सचिव गौतम गोविंदा, निर्मल जैन, अमरदीप, राजीव, अतुल, अभिषेक, ऋषभ मिश्रा, रॉबिन मोदी, सूरज, विनय, आकाश, शंकर दत्ता, शिवदयाल यादव सहित अन्य शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version