मुंगेर. एसटीएफ की विशेष टीम ने जिला पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन चलाकर नक्सली वारदात और हत्या मामले में फरार महिला नक्सली रूबी देवी को बुधवार को लखीसराय जिले के चानन थाना क्षेत्र के गोबरदाहा कोड़ासी स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया. गोबरदाहा कोड़ासी निवासी विलक्षण कोड़ा उर्फ विलेछन उर्फ विलोचन कोड़ा की पत्नी रूबी देवी के विरुद्ध मुंगेर जिले के लड़ैयाटांड़ थाना और लखीसराय जिले के चानन थाना में नक्सली वारदात सहित हत्या एवं आर्म्स एक्ट के दो मामले दर्ज हैं. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि गिरफ्तार महिला नक्सली रूबी देवी विभिन्न मामलों में वांछित थी. उसके विरुद्ध 22 सितंबर 2019 को लड़ैयाटांड़ थाना में नक्सली वारदात को लेकर यूएपी, आर्म्स एक्ट के तहत कांड संख्या 41/19 दर्ज किया गया था, जबकि लखीसराय जिले के चानन थाने में 19 अगस्त 2019 को आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न मामलों में नामजद अभियुक्त थी. विभिन्न मामलों में वांछित महिला नक्सली फरार चल रही थी, जिसे एसटीएफ और जिला पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें