भूमि विवाद में मारपीट व गोलीबारी, झगड़ा देख रहे युवक को लगी गोली, रेफर
नयारामनगर थाना क्षेत्र के भागीचक गांव में रविवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट, रोड़ेबाजी व गोलीबारी हुई. इसी दौरान झगड़ा देखने घर से निकला 35 वर्षीय युवक कुंदन कुमार को सीने के नीचे गोली लग गयी.
By BIRENDRA KUMAR SING | April 20, 2025 6:41 PM
मुंगेर. नयारामनगर थाना क्षेत्र के भागीचक गांव में रविवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट, रोड़ेबाजी व गोलीबारी हुई. इसी दौरान झगड़ा देखने घर से निकला 35 वर्षीय युवक कुंदन कुमार को सीने के नीचे गोली लग गचप. परिजनों एवं ग्रामीणों ने उसे उठा कर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. लेकिन गोली सीने के नीचे फंसे रहने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
घायल ने कहा- घर से निकले ही थे कि लग गयी गोली
पुलिस महिला समेत तीन को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ
कहते हैं पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि संतोष यादव व केदार गोस्वामी के बीच विवाद हुआ. इसमें एक पक्ष ने पथराव व गोलीबारी की. इसमें गांव के ही एक अन्य व्यक्ति को गोली लग गयी. जिसका इस झगड़ा से कोई लेना-देना नहीं है. इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस गोलीबारी व पथराव करने वालों कि गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
पहले से चल रहा था विवाद, 107 की हुई थी अनुशंसा
मुंगेर.
बताया जाता है कि पिछले कई महीनों से दोनों के बीच जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है. ग्रामीण स्तर पर भी पंचायती हुई थी. जबकि नयारामनगर थाना में भी पंचायती की बात कही जा रही है. दोनों तरफ के लोगों से थाना में बाउंड डाउन कराया गया था. जबकि पुलिस ने 107 के लिए अनुशंसा किया है. रविवार की शाम पुन: थानास्तर पर इसकी पंचायती होनी थी. लेकिन उससे पहले ही पथराव व गोलीबारी की घटना हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .