19 जुलाई से आरंभ होगा नॉमिनेशन, 11 व 12 अगस्त को होगा मतदान
13 पदों के लिए होगी वोटिंग
विश्वविद्यालय में पहली बार 13 पदों के लिए सीनेट का चुनाव होगा. विश्वविद्यालय द्वारा जारी अंतिम मतदाता सूची के अनुसार सीनेट प्रतिनिधि को लेकर 17 अंगीभूत कॉलेजों के लिए शिक्षकों के 9 पदों पर चुनाव होगा. इसमें पांच सीट सामान्य कोटि, एक-एक सीट एसी-एसटी कोटि तथा दो सीट ओबीसी कोटि के लिए होगा. इसमें 17 अंगीभूत कॉलेजों के कुल 227 शिक्षक मतदाता मतदान करेंगे. वहीं 11 संबद्ध कॉलेजों के लिए शिक्षकों के कुल तीन पदों पर सीनेटरों का चुनाव होगा, जिसमें एक सीट ओबीसी कोटि तथा दो सीट सामान्य कोटि के लिए होगा. इसमें 11 संबद्ध कॉलेजों के कुल 291 शिक्षक मतदाता मतदान करेंगे, जबकि 17 अंगीभूत कॉलेजों के लिए शिक्षकेतर कर्मियों के एक पद पर सीनेटर का चुनाव होगा, जिसमें एमयू के 17 अंगीभूत कॉलेजों के 191 शिक्षकेतर कर्मी मतदान करेंगे.14 अगस्त को आएगा चुनाव परिणाम
बता दें कि विश्वविद्यालय ने अपने पहले सीनेट चुनाव के लिए 27 जून को अधिसूचना जारी की थी, जिसके बाद विश्वविद्यालय द्वारा 28 जून को चुनाव के लिए ड्रॉफ्ट मतदाता सूची जारी की गयी. वहीं 12 जुलाई शनिवार को विश्वविद्यालय ने अंतिम मतदाता सूची जारी की है. अंतिम मतदाता सूची जारी होने के बाद 19 जुलाई से विश्वविद्यालय द्वारा सीनेट चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की नामांकन प्रक्रिया आरंभ की जायेगी. जिसमें 24 जुलाई अपराह्न 4 बजे तक नामांकन होगा. 25 जुलाई को नामांकन पत्र की जांच तथा 26 जुलाई को उम्मीदवार प्रत्याशियों की सूची प्रकाशित की जायेगी, हालांकि इसके बाद 28 और 29 जुलाई को नाम वापसी के बाद 30 जुलाई को अंतिम रूप से प्रत्याशियों की सूची जारी की जायेगी. इसके बाद 11 और 13 अगस्त को मतदान होगा, जबकि 14 अगस्त को मतगणना व चुनाव परिणाम होगा.
कुलसचिव होंगे निर्वाची पदाधिकारी
सीनेट चुनाव के लिए विश्वविद्यालय ने कुलसचिव प्रो घनश्याम राय को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है, जो चुनाव को लेकर पीठासीन पदाधिकारी, मतगणना पदाधिकारी तथा चुनाव संबंधी कार्यों के लिए कर्मी की नियुक्ति करेंगे, जबकि चुनाव को लेकर गठित कोर कमेटी के अध्यक्ष डीएसडब्ल्यू प्रो देवराज सुमन होंगे. सीनेट चुनाव के बाद इसके मतगणना का कार्य विश्वविद्यालय मुख्यालय में किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है