प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर
घायल निर्मल राय ने बताया कि शाम को अपने घर से दुकान जाने के क्रम में प्रसंडो निवासी महाभारत सिंह, रामायण सिंह, रुपेश सिंह, संजीव सिंह, अंकित सिंह, मिथलेश सिंह, आशीष सिंह सहित अन्य ने मेरे उपर एवं रामानुज राय, ओमप्रकाश राय, प्रियांशु राय पर सुनियोजित तरीके से धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. इतना नहीं इन लोगों ने हमलोगों के घर पर पथराव भी किया. जिससे वार्ड संख्या 12 में लगे नल-जल की टंकी भी क्षतिग्रस्त हो गई. ओमप्रकाश राय के सिर में गहरी चोंट एवं रामानुज राय का हाथ टूट गया. हमला करने वाले लोगों ने महिलाओं के साथ भी अभद्रता की. निर्मल ने बताया कि इनलोगों के द्वारा समाज को अशांत करने के लिए बराबर उत्पात करता है. उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की. इधर मारपीट में घायल निर्मल कुमार राय, रामानुज राय, ओमप्रकाश राय, प्रियांशु राय का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य में कराया गया. जहां से सभी को बेहतर इलाज के लिए मुंगेर रेफर कर दिया गया.
कहते हैं थानाध्यक्ष
इस संबंध में थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि निर्मल कुमार राय के आवेदन पर महाभारत सिंह, रामायण सिंह, रुपेश सिंह, संजीव सिंह, अंकित सिंह, मिथलेश सिंह, आशीष सिंह, मुकेश सिंह, शिवन सिंह, बादल ठाकुर, सत्यम कुमार, पिंटू सिंह एवं सत्यम सिंह समेत अन्य अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. दूसरी ओर विकास कुमार झा की ओर से भी निर्मल कुमार राय और बंटी कुमार पर के विरुद्ध प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है