गंगा पार कुतलुपुर गांव में लगी आग, पांच घर जले

दो बकरी की झुलस कर मौत, किराना दुकान भी आग की चढ़ी भेंट

By BIRENDRA KUMAR SING | April 6, 2025 6:32 PM
feature

छह लाख की संपत्ति जलने की आशंका प्रतिनिधि, मुंगेर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंगा पार कुतलुपुर गांव में रविवार की अहले सुबह अगलगी की घटना में जहां पांच घर जल गये. वहीं दूसरी ओर एक किराना दुकान भी आग की भेंट चढ़ गयी. इस अगलगी की घटना में दो बकरी की झुलस कर मौत हो गयी. स्थानीय ग्रामीणों के साथ ही बेगूसराय बलिया के अग्निशमन की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस अगलगी में छह लाख से अधिक मूल्य के अनाज व अन्य समान जलने की आशंका जतायी जा रही है. बताया जाता है कि रविवार की सुबह कुतलुपुर गांव में अचानक फूस के घर में आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने आस-पास जितने भी घर थे, सभी को अपनी चपेट में ले लिया. इस अगलगी में महेंद्र राम, नेपो राम, हरे राम, कमलेश राम, अमलेश राम का घर आग की चपेट में आने से जल गया. वहीं शंभू चंद्रवंशी के किराना दुकान को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया. जबकि दो बकरी की भी झुलस कर मौत हो गयी. जब घर में आग लगी तो कुछ लोग बाहर, तो कुछ घर के अंदर सोये हुए थे. आग विकराल होने से पहले सभी घरों से निकल आये. हालांकि एक-दो लोग मामूली रूप से झुलस गये. एक ओर जहां ग्रामीणों ने चापानल, सबमर्सिबल से पानी चला कर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया. वहीं बेगूसराय बलिया से भी अग्निशमन की टीम पहुंची, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक घर में रखा अनाज, कपड़ा व अन्य समान के साथ किराना दुकान में रखे सामान पूरी तरह से जल गये.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version