Bihar News: बिहार के मुंगेर के बरियारपुर थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम एक मछली विक्रेता की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना बरियारपुर हटिया के पास की है, जहां महदेवा निवासी नेपाली मंडल के 25 वर्षीय बेटे आशीष कुमार को अपराधियों ने निशाना बनाया. आशीष कुमार बरियारपुर बाजार में मछली बेचने का काम करता था और रोज की तरह बाजार से घर लौट रहा था.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जब आशीष BRC भवन के पास पहुंचा, तभी दो मोटरसाइकिलों पर सवार तीन अपराधियों ने उसे घेर लिया. इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता, बदमाशों ने उसके सीने में गोली दाग दी. गोली लगते ही आशीष मौके पर ही गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई. घटना के बाद अपराधी महादेव हटिया की ओर फरार हो गए.
मुखिया और कुख्यात से संबंध बना जांच का केंद्र
मृतक आशीष कुमार स्थानीय मुखिया सरिता देवी के चचेरे देवर और बरियारपुर क्षेत्र के चर्चित कुख्यात दुलो मंडल का रिश्तेदार बताया जा रहा है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, आशीष का खुद का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है, लेकिन उसके पारिवारिक संबंधों पर सवाल खड़े हो रहे हैं. आशीष के पिता नेपाली मंडल कुख्यात दुलो मंडल के कारोबार की देखरेख करते थे. दुलो मंडल वर्तमान में मुंगेर जेल में बंद है और बरियारपुर के चर्चित ‘दोगे हत्याकांड’ में आरोपी है.
Also Read: सारण में तेज रफ्तार पिकअप पलटी, तीन महिलाओं समेत पांच की मौत, 20 घायल
घटना के बाद तनाव, पुलिस कैंप कर रही तैनात
घटना की जानकारी मिलते ही बरियारपुर थानाध्यक्ष वीरभद्र कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया. इस हत्या के बाद इलाके में दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बन गई है. किसी भी संभावित हिंसा से निपटने के लिए पुलिस ने घटनास्थल पर कैंप करना शुरू कर दिया है.