जनता दरबार में पांच मामले निष्पादित, अन्य मामलों में नोटिस जारी

जमीन विवाद संबंधी मामलों के निष्पादन को लेकर शनिवार को खड़गपुर व असरगंज थाना परिसर में जनता दरबार लगाया गया.

By ANAND KUMAR | May 31, 2025 7:33 PM
an image

प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर/असरगंज. जमीन विवाद संबंधी मामलों के निष्पादन को लेकर शनिवार को खड़गपुर व असरगंज थाना परिसर में जनता दरबार लगाया गया. जहां सीओ व थानाध्यक्ष की उपस्थिति में पांच मामलों का निष्पादन किया गया, जबकि अन्य मामलों में दोनों पक्षों को नोटिस जारी कर अगले शनिवार को लगने वाले जनता दरबार में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया. हवेली खड़गपुर. खड़गपुर थाना परिसर में भूमि विवाद से जुड़े मामले के निष्पादन को लेकर जनता दरबार लगाया गया. सीओ हलेंद्र सिंह व थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा की उपस्थिति में दोनों पक्षों के बीच आपसी सांमजस्य स्थापित कराते हुए पांच मामलों की सुनवाई की गयी. जबकि जनता दरबार में दो नये आवेदन प्राप्त हुए. वहीं पूर्व के बचे मामलों में दोनों पक्षों को नोटिस जारी कर अगले शनिवार को लगने वाले जनता दरबार में आवश्यक कागजात के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया गया. मौके पर अंचलकर्मी सहित फरियादी मौजूद थे. असरगंज. भूमि विवाद को लेकर असरगंज थाना परिसर में सीओ उमेश शर्मा व अपर थानाध्यक्ष हसीब की उपस्थिति में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में चार नए मामले आये. जिसमें अमैया पंचायत के दुलहर गांव निवासी कपिलदेव पासवान व मुलहो पासवान, चौरगांव पंचायत के ममई गांव निवासी मनोहर यादव व झारखंडी यादव व असरगंज खादी भंडार के दिलीप कुमार साह व वासुदेव मंडल के बीच भूमि विवाद को लेकर नया मामला दर्ज किया गया. इन सभी मामलों में नोटिस जारी किया गया. मौके पर अंचल निरीक्षक अभय कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version