शिक्षकों में शैक्षणिक कौशल व बच्चों के सर्वांगीण विकास में सेवाकालीन प्रशिक्षण सहायक

नगर के संत टोला स्थित प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय में 13 से 17 मई तक चले शिक्षकों का पांच दिवसीय सेवाकालीन प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हो गया.

By ANAND KUMAR | May 17, 2025 7:56 PM
an image

हवेली खड़गपुर. नगर के संत टोला स्थित प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय में 13 से 17 मई तक चले शिक्षकों का पांच दिवसीय सेवाकालीन प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हो गया. इस प्रशिक्षण में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों ने शैक्षणिक कौशल एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास में अपनी भूमिका निभाने वाले उत्तरदायित्व से अवगत हुए. महाविद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार ने कहा कि सेवाकालीन प्रशिक्षण शिक्षकों के व्यावसायिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है. यह प्रशिक्षण न केवल शिक्षकों के शैक्षिक कौशल को बढ़ाता है, बल्कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में भी सहायक सिद्ध होता है. प्रशिक्षण में शिक्षकों को नवीन शिक्षण विधियों, समावेशी शिक्षा, शिक्षण में तकनीक का उपयोग, बाल मनोविज्ञान तथा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति, पॉक्सो एक्ट के साथ कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी. साथ ही विद्यालय और विद्यालय से बाहर भी शिक्षण गतिविधि के पालन पर जोर दिया. प्रशिक्षण में विशेषज्ञ प्रशिक्षकों अविनाश कुमार ठाकुर, चांदनी खान, विष्णुदेव पाल सहित अन्य प्राध्यापकों ने शिक्षकों को व्यावहारिक गतिविधियों के माध्यम से सीखने का अवसर प्रदान किया गया. प्रशिक्षणार्थी शिक्षक मुकेश कुमार, संजय कुमार यादव, अमरनाथ सिंह, मो. शमीम आलम, शबा परवीन, रोजी कुमारी, राजकुमार ठाकुर, पूजा कुमारी ने इस प्रशिक्षण को अत्यंत लाभकारी बताया और कहा कि यह प्रशिक्षण कक्षा शिक्षण में नई ऊर्जा प्रदान करगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version