जमालपुर. स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर जमालपुर प्रखंड अंतर्गत अलग-अलग शहरी क्षेत्र में पांच नये हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निर्माण किया जाना है. इसको लेकर शनिवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार सुमन ने वार्ड संख्या 35 रामचंद्रपुर क्षेत्र में जमीन का जायजा लेने पहुंचे. बताया गया कि जमालपुर की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रामचंद्रपुर बिजली पावर ग्रिड के पास हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के लिए चिन्हित जमीन का जायजा लिया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि जिस जमीन के बारे में जानकारी मिली थी. वह जमीन सिंचाई विभाग की है. सिंचाई विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने के बाद ही उक्त जमीन पर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निर्माण संभव हो पाएगा. उन्होंने बताया कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनने से लोगों को यहां कई प्रकार की सुविधा मिलेगी और उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमालपुर नहीं जाना होगा. उन्होंने बताया कि केंद्र के निर्माण होने से जहां क्षेत्र के लोगों की बीमारियों का सुगमता से इलाज होगा. वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य को बढ़ावा मिलेगा. यह केंद्र क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य और कल्याण में सुधार लाने की दिशा में अहम कदम साबित होगा. उन्होंने बताया कि केशवपुर में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चालू है. जबकि नयागांव, रामचंद्रपुर, फरीदपुर और रामपुर में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोला जाना है. इसके लिए जमीन चिह्नित की जा रही है. जमीन चिह्नित होने के बाद अंचलाधिकारी से जमीन के बारे में चर्चा की जाएगी. जमीन मिलने पर भवन निर्माण कार्य शुरू होगा. मौके पर बीसीएम आशुतोष कुमार, पार्षद राकेश कुमार, रूपेश कुमार, मनीष मंगल, मंगल कुमार, मयंक राज, रूपेश साहू आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें