सीएनजी ऑटो पलटने से 4 महिला सहित पांच घायल

ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया.

By AMIT JHA | July 1, 2025 6:52 PM
an image

मुंगेर कासिम बाजार थाना क्षेत्र के सोझी घाट के समीप मंगलवार की सुबह सीएनजी ऑटो के पलटने से उसपर सवार चार महिला सहित पांच लोग घायल हो गये. जिसे स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. बताया गया कि खगड़िया जिले के अलौली निवासी जर्नाधन चौधरी की 45 वर्षीय पत्नी अनिता देवी, अशोक यादव की 30 वर्षीय पत्नी रीता देवी, छोटू चौधरी की 25 वर्षीय रूबी देवी, गौतम चौधरी की 25 वर्षीय पत्नी कंचन देवी तथा गौतम चौधरी का 15 वर्षीय पुत्र हिटलर कुमार अलौली से सीएनसी ऑटो से सिंधिया दाल खरीदने आ रहा था. ऑटो जैसे ही सोझी घाट के समीप पहुंचा. इसी दौरान पीछे से आ रहे एक बाइक ने ऑटो को साइड से टक्कर मार दी. जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. हलांकि ऑटो में अन्य लोग भी सवार थे. जिसमें अलौली के पांचों को अधिक चोट आयी. जबकि शेष को आंशिक चोट आयी है. इसमें भी अनिता देवी, रीता देवी तथा हिटलर कुमार को अधिक चोट आयी. जिसका सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में सभी का इलाज किया गया. जिसमें गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को इलाज के लिये भर्ती कर लिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version