किसान स्वीट कॉर्न व बेबी कॉर्न की खेती पर करें फोकस, उपचारित बीज बोने से अधिक फसल की होगी उपज

किसान ऑनलाइन आवेदन कर बीज एवं पौधा प्राप्त कर सकते हैं.

By ANAND KUMAR | May 27, 2025 7:21 PM
an image

शारदीय खरीफ महाअभियान सह प्रशिक्षण उपादान वितरण कार्यशाला का आयोजन असरगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित दुग्ध उत्पादन सभागार में मंगलवार को शारदीय खरीफ महाअभियान सह प्रशिक्षण उपादान वितरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ कृषि विज्ञान केंद्र, मुंगेर के वैज्ञानिक विष्णु देव सिंह, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी संदीप राज, प्रभारी बीडीओ प्रियंका कुमारी, सीओ उमेश शर्मा, बीइओ संजय चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया. कृषि वैज्ञानिक विष्णुदेव प्रसाद सिंह ने खरीफ फसल धान का अद्रा नक्षत्र में ही खेतों में बीज की बुआई करने की बात कही. उन्होंने कहा कि किसान सर्वप्रथम बीज का चयन करें और अपने खेतों में धान का फसल लगायें. उन्होंने कहा कि बीज उपचार कर लगाने से अधिक उत्पादकता होगी. वहीं किसानों से मोटे अनाज ज्वार, बाजरा, चीनाकोनी, मडुवा की खेती करने की अपील की. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड में सबौर श्रीधान का बीज उपलब्ध है. जबकि ढैंचा, अरहर, स्वीट कॉर्न, बेबी कॉर्न, कलाई के साथ नींबू एवं नारियल का भी पौधा उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके लिए किसान ऑनलाइन आवेदन कर बीज एवं पौधा प्राप्त कर सकते हैं. वहीं जैविक प्रोत्साहन योजना के तहत एक जैविक पीट बनाने पर 15 हजार रुपये अनुदान की जानकारी दी गई. मौके पर बीएसओ दीपक कुमार, तकनीकी सहायक राकेश कुमार, प्रशिक्षु एएसओ हेमचंद कुमार, डोली कुमारी सहित दर्जनों किसान मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version