पूर्व मंत्री ने नीतीश सरकार की गिनायी उपलब्धियां

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों की सक्रियता क्षेत्र में बढ़ गयी है

By ANAND KUMAR | June 24, 2025 10:43 PM
an image

हवेली खड़गपुर.

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों की सक्रियता क्षेत्र में बढ़ गयी है. अपनी मजबूत दावेदारी के लिए विभिन्न दलों के पूर्व उम्मीदवार और संभावित उम्मीदवार क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में ग्रामीणों से जनसंपर्क कर अपना समर्थन देने की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को बिहार के पूर्व ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार ने खड़गपुर क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने जमालपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत खड़गपुर प्रखंड के बड़ी मुढे़री, पासवान टोला, रतैठा, तेघड़ा ब्राह्मण टोला, कैथी, महकोला बासा, महकोला बजरंगबली मंदिर, मुढ़ेरी मुस्लिम टोला, मुजफ्फरगंज काली स्थान, रतैठा पंचायत के पाठक टोला, रतैठा पानी टंकी कुशवाहा टोला में लोगों से मिल कर उनकी समस्याओं को जाना. उन्होंने कहा कि जितना कार्य मेरे कार्यकाल में हुआ था, इसके अलावा कोई भी कार्य क्षेत्र में नहीं हुआ. जिसके कारण विधानसभा क्षेत्र का अधिकांश गांव विकास से उपेक्षित है. उन्होंने नीतीश सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए फिर से समर्थन देने की अपील की. मौके पर विकास कुमार मंडल, बाल्मिकी सिंह, चंदन कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version