प्रतिनिधि, मुंगेर सरस्वती शिशु मंदिर, बेकापुर (पूर्व का नाम लक्ष्मण विद्यालय मंदिर) के स्वावलंबी पुरातन छात्रों की बैठक रविवार को उत्तर वाहिनी मां गंगा के तट बबुआ घाट पर हुई. जिसमें स्वावलंबी पूर्व छात्र संयोजक शशि शंकर, सह संयोजक प्रेमनाथ केशरी, अध्यक्ष निर्मल जैन, उपाध्यक्ष बजरंग लाल सर्राफ सहित अन्य थे. बैठक का मुख्य उद्देश्य पुरातन छात्रों की सक्रियता, उनकी उपस्थिति, उनके द्वारा 2025-2026 सत्र में कार्यक्रमों का आयोजन करना रहा. इन सभी विषयों पर सभी ने अपने-अपने विचार को साझा किया. जिसमें रवि शंकर, संजय पोद्दार, जयकिशोर पाठक, तरुण कुमार, राकेश कुमार आदि शामिल थे. इसके पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष आनंद, संयोजक एवं अध्यक्ष ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर बैठक का उद्घाटन किया. प्रधानाचार्य ने सभी पूर्व छात्रों के परिचय के साथ प्रबंध कार्यकारिणी समिति सचिव डॉ. प्रकाश कुमार का भी परिचय कराया.
संबंधित खबर
और खबरें