मुंगेर. पूरबसराय और धरहरा पुलिस ने रविवार की देर शाम कार्रवाई करते हुए चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया. जिसके पास से कुल 184 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया. शराब ढुलाई में प्रयुक्त दो बाइक एवं एक स्कूटी को पुलिस ने जब्त किया है. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि पूरबसराय थाना पुलिस को ब्रह्मस्थान मोड़ के समीप शराब तस्करी की सूचना मिली. सूचना के आर पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. एक स्कूटी पर लदे प्लास्टिक बोरी की तालाशी ली गयी तो उससे 34 लीटर महुआ शराब मिली. पुलिस ने स्कूटी सवार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी वीरू कुमार एवं रूद्र राज को गिरफ्त में लिया. दोनों के खिलाफ पूरबसराय थाना में संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. एसपी ने बताया कि धरहरा पुलिस ने भी शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की है. रविवार को दो बाइक सवार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया. दोनों गोविंदपुर गांव का रहने वाला विक्की यादव एवं सुमित यादव है. जिसके पास 150 लीटर महुआ शराब मिली. दोनों बाइक पर बोरी में भरकर शराब की डिलिवरी देने जा रहा था. पुलिस ने दो बाइक को भी जब्त किया है. धरहरा थाना में मामला दर्ज करने के बाद दोनों आरोपित को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
संबंधित खबर
और खबरें