विद्यार्थी पौधा लगाकर पर्यावरण के प्रति सामाजिक दायित्वों को निभाएं : कुलपति

हर परिसर-हरा परिसर अभियान को बढ़ावा मिलेगा.

By AMIT JHA | July 1, 2025 7:00 PM
an image

मुंगेर मुंगेर विश्वविद्यालय परिसर में मंगलवार को विश्वविद्यालय के एनएसएस ईकाई तथा एसबीआई क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता कुलपति प्रो. संजय कुमार ने की. जहां विश्वविद्यालय के अधिकारियों, बैंक के अधिकारियों व एनएसएस स्वयंसेवकों ने 70 पौधारोपण किया. साथ ही इन पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया. पौधारोपण कार्यक्रम के बाद विश्वविद्यालय के सिंडिकेट हाॅल में छात्रों को साईबर सुरक्षा, कैरियर एवं पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया. जहां कुलपति ने कहा कि पर्यावरण के प्रति एनएसएस और एसबीआई का यह संयुक्त प्रयास सराहनीय है. प्रत्येक विद्यार्थी 10 पौधा लगाकर सामाजिक दायित्वों को निभाए. पर्यावरण के प्रति सराहनीय कार्य करने वाले विद्यार्थी को सम्मानित किया जाएगा. कुलसचिव प्रो. घनश्याम राय ने कहा कि इस कार्यक्रम के सफल संचालन से ””””एक पेड़ मां के नाम@ 2.0 और हर परिसर-हरा परिसर अभियान को बढ़ावा मिलेगा. मौके पर एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक संतोष कुमार सिन्हा, मुख्य प्रबंधक अमित कुमार, डीएसडब्लूय प्रो. देवराज सुमन, एनएसएस कॉडिनेटर मुनींद्र कुमार सिंह, एसबीआई के सुबोध कुमार मिश्रा, धर्मेंद्र कुमार सिंह, स्वयंसेवक प्राची, वीणा शरण, काजल, मुस्कान, शिवानी, अमीषा, एकांश, आयुष, आरोही, ज्योति, रजनीश, साक्षी, शबा, कोमल आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version