बाढ़ में डूबी गालिमपुर सती स्थान से भदौरा जाने वाली ग्रामीण सड़क

बाढ़ में डूबी गालिमपुर सती स्थान से भदौरा जाने वाली ग्रामीण सड़क

By ANAND KUMAR | July 23, 2025 11:14 PM
an image

हवेली खड़गपुर. गंगा के बढ़ते जलस्तर से कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गये हैं. मंगलवार की देर शाम से बुधवार तक जलस्तर स्थिर रहा और बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली. लेकिन गालिमपुर सती स्थान से भदौरा जाने वाली ग्रामीण सड़क बाढ़ के पानी में डूब गया. जिससे इस मार्ग में आवागमन बाधित हो गया. अग्रहण पंचायत के सठबिग्घी, मंझगांय, बहिरा पंचायत के भदौरा, तेलियाडीह पंचायत का कृष्णा नगर और नाकी पंचायत का जागीर गांव के आसपास बाढ़ का पानी फैला हुआ है. जिससे इन प्रभावित क्षेत्रों का इलाका जलमग्न है. धान की बुआई के तुरंत बाद गंगा के जलस्तर में हुई वृद्धि से प्रभावित क्षेत्र के कुछ इलाकों में धान की फसल डूब गई है. जिससे किसान परेशान हैं. जबकि चौर का इलाका भी पूरी तरह जलमग्न है. पूरा चौर क्षेत्र गंगा की शक्ल में दिख रहा है. वहीं गालिमपुर सती स्थान से बहिरा पंचायत के भदौरा गांव की ओर जाने वाली सड़क पर बाढ़ का पानी आ गया है और आवागमन बाधित हो गया है. बताया गया कि यह सड़क ग्रामीणों के लिए लोहची तक पहुंचने के लिए आसान मार्ग है. लेकिन सड़क पर पानी आने से भदौरा के ग्रामीणों को रघुनाथपुर, बनारसी बासा, बहिरा, गालिमपुर के रास्ते से आवागमन करना पड़ रहा है. अग्रहण गांव के किसान चंदन सिंह चौहान ने बताया कि जलस्तर मंगलवार की देर रात से थोड़ा स्थिर है जो बुधवार तक स्थिर बना हुआ है. लेकिन खेतों में धान डूब गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version