रपुर थाना क्षेत्र के गनैली गांव में रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब रसोई घर में सिलेंडर से गैस लीक होने लगी और उसमें आग लगने के बाद ब्लास्ट हो गया
By ANAND KUMAR | July 20, 2025 10:29 PM
तारापुर.
हरपुर थाना क्षेत्र के गनैली गांव में रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब रसोई घर में सिलेंडर से गैस लीक होने लगी और उसमें आग लगने के बाद ब्लास्ट हो गया. संयोग था कि समय रहते महिला रसोई घर से बाहर निकल गई और उसकी जान बच गई. हालांकि इस घटना में मकान की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई और घर में रखा समान बर्बाद हो गया. बताया जाता है कि गनैली गांव के धर्मपुर में विनोद सिंह की पुतोहू आरती देवी रसोई घर में गैस पर खाना बना रही थी. खाना बनाने के क्रम में ही सिलेंडर में आग पकड़ लिया. जिसके बाद वह रसोई घर से बाहर निकल गई और आस पड़ोस को इसकी जानकारी दी. तब स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. सूचना पर पहुंची दमकल की टीम आग बुझाने का प्रयास करने ही वाली थी कि सिलेंडर ब्लास्ट कर गया. बलास्ट इतना जोरदार था कि मिट्टी के घर के ऊपर का खपड़ा व एस्बेस्टस उखड़ कर फेंका गया और मकान की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई. घर में रखा समान, कपड़ा, गोदरेज, चौकी भी बर्बाद हो गया. गृहस्वामी के अनुसार इस घटना में लगभग पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ. इधर बिहार अग्निशमन सेवा तारापुर के आग्निक मो. दिलशान ने बताया कि अगलगी की सूचना पर धर्मपुर गांव पहुंचे ही थे कि सिलेंडर ब्लास्ट कर गया. जिससे मेरी जान बच गई. इसके बाद सुरक्षित तरीके से आग को बुझा दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .