पंचायतों में बने सहायता केंद्र से 2003 का मतदाता सूची प्राप्त करें वोटर

डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने कहा है कि मुंगेर विधानसभा अंतर्गत बरियारपुर प्रखंड क्षेत्र में जितने भी मतदाता हैं उन्हें गणना प्रपत्र शीघ्र उपलब्ध करायें और ससमय मतदाताओं से संग्रह करें.

By ANAND KUMAR | July 4, 2025 7:51 PM
an image

बरियारपुर. डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने कहा है कि मुंगेर विधानसभा अंतर्गत बरियारपुर प्रखंड क्षेत्र में जितने भी मतदाता हैं उन्हें गणना प्रपत्र शीघ्र उपलब्ध करायें और ससमय मतदाताओं से संग्रह करें. इस कार्य के लिए उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों को सहयोग करने की अपील की. वे शुक्रवार को प्रखंड में आयोजित बीएलओ की बैठक को संबोधित कर रहे थे. इससे पूर्व वे प्रखंड के नीरपुर व करहरिया पश्चिमी पंचायत का भ्रमण भी किया. डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी पंचायतों में सहायता केंद्र बनायें. जहां से मतदाता वर्ष 2003 के मतदाता सूची प्राप्त कर सके. उन्होंने कहा कि जिन मतदाता का नाम वर्ष 2003 के मतदाता सूची में दर्ज है उन्हें सिर्फ वर्ष 2003 का मतदाता सूची गणना प्रपत्र के साथ उपलब्ध कराना है. सभी मतदाता गणना प्रपत्र को भरकर पुनः बीएलओ को दें. जिससे समय मतदाता सूची का प्रकाशन हो सके. इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है. इस दौरान बीडीओ श्वेता कुमारी ने बताया कि सभी पंचायत के उच्च विद्यालयों में सहायता केंद्र बनाया गया है. वहां मतदाता वर्ष 2003 का मतदाता सूची प्राप्त कर सकते हैं. इधर, करहरिया पश्चिमी व नीरपुर पंचायत के निरीक्षण के क्रम में डीएम ने बीएलओ व पंचायत सुपरवाइजर से कार्य के बारे में जानकारी ली और मुखिया अशोक मंडल एवं मणिकांत शर्मा से पंचायत में मतदाता पुनरीक्षण कार्य में सहयोग करने की बात कही. मौके पर सीओ रवीना गुप्ता, बीपीआरओ अर्चना कुमारी, सीडीपीओ गुंजन कौशिक, समन्वयक राणा प्रताप सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version