iPhone: मजदूर पिता ने बेटी को नहीं दिलाया एप्पल का मोबाइल, फिर लड़की ने ब्लेड से…

iPhone: बिहार के मुंगेर जिले से बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक मजदूर पिता ने जब अपनी बेटी को एप्पल का मोबाइल नहीं दिया तो उसने खुद को बुरी तरह जख्मी कर लिए.

By Paritosh Shahi | March 24, 2025 8:54 PM
an image

iPhone: मोबाइल का नशा इस कदर युवाओं पर छा गया है कि इसकी पूर्ति नहीं होने पर वह किसी भी हद तक जा सकते हैं. मुंगेर जिला के जमालपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर खलासी मोहल्ला निवासी एक मजदूर की पुत्री ने एप्पल का मंहगा मोबाइल नहीं मिलने पर अपने बायें हाथ को ब्लेड से काट कर जख्मी कर लिया. उसके हाथ पर कई घाव हैं, जिसका इलाज चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है.

जब पिता को पता चला कि मोबाइल एक लाख में मिलाता तो…

घायल युवती की मां सरकारी स्कूल में रसोईया है. जबकि पिता मजदूरी करता है. युवती ने बरियारपुर में अपने पसंद के लड़के से शादी की है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह अपने मायके में आकर रहने लगी थी. उसने अपनी मां और पिता से एप्पल कंपनी का मोबाइल दिलाने के लिए कहा. जब माता-पिता को पता चला कि वह मोबाइल एक लाख में मिलता है, तो उसने बेटी से कहा कि इतना महंगा मोबाइल दिलाना उनलोगों के बस में नहीं है. इसलिए कोई सस्ता मोबाइल ले, जिसके लिए पैसा देने को माता-पिता तैयार थे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

युवती बोली- मुझे कोई तकलीफ नहीं

युवती पर महंगा मोबाइल लेने का भूत सवार हो गया. सोमवार को युवती मोबाइल दिलाने के लिए अपने माता-पिता से जिद करने लगी. जब माता-पिता ने फिर से असमर्थता जतायी तो उसने ब्लेड से अपने बायें हाथ की कलाई सहित अन्य जगहों पर हाथों को काट लिया. जिससे उसका हाथ लहु-लुहान हो गया. जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घायल युवती ने खुद बताया कि उसे कहीं से कोई तकलीफ नहीं है, बस उसे मोबाइल चाहिए, वह भी एप्पल का.

इसे भी पढ़ें: Bihar Teacher Transfer: शिक्षा विभाग ने 10225 शिक्षकों का किया तबादला, इस दिन से होगा स्कूलों का आवंटन, देखें लिस्ट

इसे भी पढ़ें: Patna News: NHAI के जीएम को सीबीआई ने 15 लाख रुपये घूस लेते पकड़ा, पास से मिले 1.18 करोड़

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version