जब पिता को पता चला कि मोबाइल एक लाख में मिलाता तो…
घायल युवती की मां सरकारी स्कूल में रसोईया है. जबकि पिता मजदूरी करता है. युवती ने बरियारपुर में अपने पसंद के लड़के से शादी की है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह अपने मायके में आकर रहने लगी थी. उसने अपनी मां और पिता से एप्पल कंपनी का मोबाइल दिलाने के लिए कहा. जब माता-पिता को पता चला कि वह मोबाइल एक लाख में मिलता है, तो उसने बेटी से कहा कि इतना महंगा मोबाइल दिलाना उनलोगों के बस में नहीं है. इसलिए कोई सस्ता मोबाइल ले, जिसके लिए पैसा देने को माता-पिता तैयार थे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
युवती बोली- मुझे कोई तकलीफ नहीं
युवती पर महंगा मोबाइल लेने का भूत सवार हो गया. सोमवार को युवती मोबाइल दिलाने के लिए अपने माता-पिता से जिद करने लगी. जब माता-पिता ने फिर से असमर्थता जतायी तो उसने ब्लेड से अपने बायें हाथ की कलाई सहित अन्य जगहों पर हाथों को काट लिया. जिससे उसका हाथ लहु-लुहान हो गया. जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घायल युवती ने खुद बताया कि उसे कहीं से कोई तकलीफ नहीं है, बस उसे मोबाइल चाहिए, वह भी एप्पल का.
इसे भी पढ़ें: Bihar Teacher Transfer: शिक्षा विभाग ने 10225 शिक्षकों का किया तबादला, इस दिन से होगा स्कूलों का आवंटन, देखें लिस्ट
इसे भी पढ़ें: Patna News: NHAI के जीएम को सीबीआई ने 15 लाख रुपये घूस लेते पकड़ा, पास से मिले 1.18 करोड़