नदी में स्नान करने गयी बच्ची की डूबने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम

शामपुर थाना क्षेत्र के अग्रहण पंचायत के बागेश्वरी गांव के समीप मंगलवार की देर शाम खर्रा नदी में नहाने के दौरान एक सात वर्षीय बच्ची की डूबने से मौत हो गयी.

By ANAND KUMAR | June 4, 2025 6:28 PM
an image

हवेली खड़गपुर. शामपुर थाना क्षेत्र के अग्रहण पंचायत के बागेश्वरी गांव के समीप मंगलवार की देर शाम खर्रा नदी में नहाने के दौरान एक सात वर्षीय बच्ची की डूबने से मौत हो गयी. बच्ची के शव को नदी से निकाला गया और पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं बच्ची की मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया है. बताया जाता है कि डंगराचक गांव निवासी पवन कुमार मंडल की सात वर्षीय पुत्री निधिका कुमारी अपने नाना कुणाल मंडल के घर बागेश्वरी आयी हुई थी. मंगलवार की शाम निधिका नहाने के लिए खर्रा नदी के संसद बांध के निकट गयी. जहां नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चली गयी और डूबकर उसकी मौत हो गयी. जब वह काफी देर तक घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. देर शाम बांध के समीप परिजन एवं ग्रामीणों ने नदी में उतर कर देखा तो कपड़े से बच्ची की पहचान की और शव को नदी से बाहर निकाला. इसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद मृतक बच्ची के नानी घर में कोहराम मच गया और परिजनों के करुण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया. वहीं बच्ची के घर डंगराचक में भी लोग शोकाकुल हैं. मृतक बच्ची दो बहन और एक भाई में सबसे बड़ी थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version