विद्यालय स्तरीय खेल प्रतियोगिता में छात्राओं ने दिखायी प्रतिभा

बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन

By ANAND KUMAR | April 27, 2025 12:14 AM
an image

हवेली खड़गपुर/ बरियारपुर/ असरगंज. विद्यालय स्तरीय बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता एवं खेलेगा बिहार, खिलेगा बिहार मशाल कार्यक्रम के तहत शनिवार को जिले के विभिन्न विद्यालयों में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें स्कूली छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.

100 मीटर दौड़ में संध्या व साइकिल रेस में सुरुचि रही प्रथम

हवेली खड़गपुर.बिहार राज्य खेल प्रति भा खोज विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता के तहत शनिवार को नगर के पंच कुमारी कन्या उच्च विद्यालय में खेल प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया. प्रधानाध्यापक नसरूल जमाल के नेतृत्व में आयोजित खेल प्रतिस्पर्धा में विद्यालय की छात्राओं ने साइकिल रेस, कबड्डी और 100 मीटर दौड़ में अपनी प्रतिभा दिखायी. 100 मीटर दौड़ में संध्या प्रथम, सुरुचि द्वितीय एवं सोनाली तृतीय स्थान पर रही. साइकिल रेस में सुरुचि प्रथम, संध्या द्वितीय और दीपिका तीसरा स्थान प्राप्त की. कबड्डी में लक्ष्मी, नयन, सपना, अंजली, वर्षा, राजमणि, साक्षी एवं सोनाक्षी की टीम विजयी रही. मौके पर अभिषेक निरंजन, पद्माकर परासर, महेंद्र कुमार सिंह, रंजीत कुमार, सूरज मरांडी, डा. रंजना रानी सहित विद्यालय की शिक्षिका व बच्चे मौजूद थे.

दौड़ में खुशी, स्वाति तो लंबी कूद में समीक्षा ने मारी बाजी

बरियारपुर. बालिका उच्च विद्यालय बरियारपुर में खेलेगा बिहार खिलेगा बिहार मशाल कार्यक्रम के तहत विद्यालय स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें तीन प्रकार के खेल दौड़, लंबी कूद एवं बॉल थ्रो में बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. प्रतियोगिता का नेतृत्व खेल प्रभारी पुष्पेंद्र कुमार ने किया. वरीय शिक्षक दीपक दास ने तीनों खेल को दो भाग में अंडर-14 एवं अंडर-16 में बांटा गया. अंडर-14 के 60 मीटर दौड़ में खुशी कुमारी प्रथम, चांदनी द्वितीय एवं सुहानी कुमारी तृतीय स्थान पर रही. जबकि बॉल थ्रो में पूजा कुमारी प्रथम, चांदनी कुमारी द्वितीय एवं प्रीति कुमारी तृतीय स्थान पर रही. वहीं अंडर-16 के 100 मीटर दौड़ में स्वाति कुमारी प्रथम, सिंपल कुमारी द्वितीय व स्तुति कुमारी गुप्ता तृतीय स्थान पर रही. बॉल थ्रो में रजनी कुमारी, सीमा कुमारी, आदर्श कुमारी क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही. जबकि लंबी कूद में समीक्षा कुमारी अव्वल रही. मौके पर प्रधानाध्यापिका रेणू सिन्हा सहित विद्यालय शिक्षकगण उपस्थित थे.

प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़ कर लिया भाग

असरगंज. प्रखंड के लाल बहादुर शास्त्री किसान उच्च विद्यापीठ में मशाल अभियान के तहत आयोजित तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन प्रधानाध्यापक संतोष कुमार एवं गेम टीचर प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता में कबड्डी, साइकलिंग, फुटबॉल, 60 मीटर, 600 मीटर दौड़, क्रिकेट, बॉल थ्रो एवं लॉन्ग जंप प्रतिस्पर्धा में वर्ग अष्टम से 12वीं कक्षा तक की छात्र-छात्राएं शामिल हुई. प्रधानाध्यापक ने बताया कि इस तरह के खेल प्रतियोगिता के आयोजन से बच्चों में जागृति बढ़ती है और मानसिक विकास होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version