Good News: वर्ल्ड क्लास बनेंगे बिहार के तीन और रेलवे स्टेशन, मिलेगी फर्स्ट क्लास सुविधा, ललन सिंह ने दी खुशखबरी

Bihar News: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी है. राज्य के तीन और रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना में शामिल कर लिया गया है. अब ये तीनों स्टेशनों पर वर्ल्ड क्लास सुविधा उपलब्ध होगी.

By Paritosh Shahi | September 20, 2024 9:06 PM
an image

Bihar News: बिहार में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार प्रदेश पर मेहरबान है. पिछले कुछ महीनों में मोदी सरकार ने बिहार को स्पेशल पैकेज, तीन एअरपोर्ट, एक्सप्रेसवे, तीन वन्दे भारत ट्रेन, इंडस्ट्रियल कोरिडोर, दरभंगा एम्स समेत कई बड़ी योजनाओं को देने का ऐलान किया है. इसी कड़ी में बिहार के तीन और रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना में शामिल कर लिया गया है. इसमें झंझारपुर, मोकामा और बड़हिया स्टेशन शामिल हैं. रेल मंत्रालय ने इसे लेकर आदेश भी जारी कर दिया है. अब ये तीनों स्टेशन वर्ल्ड क्लास बनेंगे. इन स्टेशनों पर यात्रियों के लिए हर तरह की सुविधा उपलब्ध रहेगी. आदेश जारी होने के बाद केंद्रीय मंत्री और मुंगेर से जदयू सांसद ललन सिंह ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया है. उनके अलावा जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर इसे झंझारपुर के रेल यात्रियों के लिए बड़ी सौगात करार दिया है. बता दें कि बिहार के 40 से ज्यादा रेलवे स्टेशन पहले से ही अमृत भारत योजना में शामिल है. अब इस सूचि में तीन और स्टेशन बढ़ गए हैं.

मुंगेरवासियों को खुशखबरी- ललन सिंह

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने X पर लिखा,’मुंगेरवासियों को खुशखबरी…रेल मंत्री ने मेरे अनुरोध पर संसदीय क्षेत्र मुंगेर के मोकामा और बड़हिया रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल करने की स्वीकृति दे दी है. पूर्व में बड़हिया रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक कार्यक्रम में मैंने कहा था कि मोकामा और बड़हिया रेलवे स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल करने को लेकर रेल मंत्री जी से बात करूंगा. मैंने दिल्ली वापस आते ही रेल मंत्री जी से अनुरोध किया था कि वे मोकामा और बड़हिया रेलवे स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल करें. मेरे अनुरोध को स्वीकार करने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पूरे क्षेत्रवासियों की ओर से धन्यवाद देता हूं.’

संजय झा बोले- धन्यवाद रेल मंत्री जी

जनता दल यूनाइटेड के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा ने X पर एक पोस्ट में लिखा,’झंझारपुर रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल करने के अनुरोध को स्वीकार करने के लिए आपको हृदय से धन्यवाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी. आने वाले समय में आधुनिक यात्री सुविधाओं से संपन्न तथा मिथिला की कला-संस्कृति से सुसज्जित, एक स्वच्छ व सुंदर झंझारपुर रेलवे स्टेशन क्षेत्र के रेल यात्रियों के लिए निश्चित रूप से एक बड़ी सौगात होगा.’

13 सितंबर को संजय झा ने सौंपा था ज्ञापन

संजय झा ने 13 सितंबर को अश्विनी वैष्णव को उत्तर बिहार में रेल नेटवर्क, ट्रेनों की संख्या बढ़ाने तथा यात्री सुविधाओं के विस्तार के लिए ज्ञापन सौंपा था. उनके ज्ञापन में 19 मांगें शामिल थी. जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने यह जानकारी X पर साझा की थी.

संजय झा ने कहा था, “दिल्ली में कल रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर उत्तर बिहार में रेल नेटवर्क और ट्रेनों की संख्या बढ़ाने तथा यात्री सुविधाओं के विस्तार के लिए एक ज्ञापन सौंपा. इसमें जयनगर-दरभंगा रेलखंड के दोहरीकरण, ट्रेन संख्या 12141 (लोकमान्य तिलक टर्मिनल से पाटलिपुत्र) के दरभंगा होते हुए जयनगर तक विस्तार और सकरी जंक्शन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत काम के अग्रिम समापन सहित 19 मांगें शामिल हैं. रेल मंत्री ने इन मांगों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया है.हमारा मानना है कि उत्तर बिहार में रेल नेटवर्क एवं सुविधाओं का विस्तार होने पर न केवल करोड़ों लोगों के लिए आवागमन सुगम होगा, बल्कि पिछड़े जिलों में विकास की रफ्तार और तेज होगी.’

क्या है अमृत भारत स्टेशन योजना

अमृत भारत स्टेशन योजना केंद्र की एक बड़ी योजना है. इस योजना के तहत इंडियन रेलवे देशभर के 1300 से अधिक स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास बनाएगी. आने वाले दिनों में इन स्टेशनों पर यात्रियों को बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगी. इसका उद्देश्य यात्रियों के सफर को आसान और सुविधाजनक बनाना है. फरवरी 2023 में रेल मंत्रालय ने इस योजना की शुरुआत की थी. इस योजन में शामिल स्टेशनों पर एअरपोर्ट जैसी सुविधा मिलेगी.

अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल स्टेशनों पर सफर करने वालों के लिए फर्स्ट क्लास वेटिंग रूम, फ्री इंटरनेट और प्लेटफॉर्म पर बैठने की शानदार सुविधा होगी. स्थानीय संस्कृति के मुताबिक स्टेशन को रीडेवलप किया जाएगा.इन स्टेशनों पर फूड कोर्ट, एस्केलेटर, शुद्ध पेयजल व्यवस्था, ब्रिज ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, सर्कुलेटिंग एरिया जैसी सुविधाएं होंगी.

इसे भी पढ़ें: बीएड की रिक्त सीटों पर एडमिशन के लिए होगी स्पेशल सेंट्रलाइज्ड काउंसलिंग, इतनी सीट अभी भी खाली

Bihar Land Survey: खतियान की समस्या ने बढ़ायी किसानों की मुश्किलें, व्यवस्था ठीक नहीं रहने से नाराजगी

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version