मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जाफरनगर दियारा की घटना, पुलिस कर रही जांच
बताया जाता है कि रामाशीष यादव का पुत्र धर्मेंद्र यादव बुधवार की सुबह जाफर नगर दियारा अपने चचेरे भाई के साथ खेत में लगे गेहूं की फसल देखने के लिए गया. जब वह खेत पर पहुंचा तो कुछ लोग उसके खेत में गेहूं की फसल को काट रहे थे, जिसका उसने विरोध किया तो लोगों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जिसमें एक गोली धर्मेंद्र के दाहिने पैर के जांघ में लग गयी. गोली लगते ही वह खेत में ही गिर पड़ा. गोली की आवाज पर जब तक गांव वाले व उसके परिजन पहुंचे तो फसल काट रहे लोग फरार हो गया. परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ हर्षवर्धन ने बताया कि युवक के जांघ में गोली लगी है जो जांघ में ही फंसी हुई है, जिसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
डेढ़ बीघा में लगी गेहूं की फसल को लेकर चली गोली
घायल धर्मेंद्र ने बताया कि वह खेती-किसानी करता है और उसने अपने चाचा के डेढ़ बीघा जमीन पर गेहूं का फसल लगाया था. जिसकी एक-दो रोज में कटनी करनी थी. लेकिन शुक्रवार को जब हम खेत पर पहुंचे तो देखा मेरे खेत में तैयार गेहूं की फसल को गंगा नगर लालदरवाजा के कुछ दबंग लोग काट रहे थे. जब विरोध किया तो उनलोगों ने गोलीबारी कर दी. पांच-छह राउंड फायरिंग की. जिसमें एक गोली उसे लगी और वह घायल हो गया.
अभिषेक आनंद, सदर एसडीपीओB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है