रंगदारी मामले में आरोपित ने किया सरेंडर, दिन में मिला बेल, रात में फिर हथियार के साथ पकड़ाया
वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के नयागांव बाजार में रंगदारी मांगने वाले जिस अपराधी चिंटू उर्फ रोशन की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शुक्रवार को व्यवसायियों ने बाजार बंद, सड़क जाम व टॉयर जलाकर प्रदर्शन किया था
By DHIRAJ KUMAR | July 19, 2025 11:55 PM
मुंगेर.
वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के नयागांव बाजार में रंगदारी मांगने वाले जिस अपराधी चिंटू उर्फ रोशन की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शुक्रवार को व्यवसायियों ने बाजार बंद, सड़क जाम व टॉयर जलाकर प्रदर्शन किया था. उस अपराधी ने रंगदारी मामले में कांड दर्ज होने पर शुक्रवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया और शुक्रवार को ही न्यायालय से उसे बेल भी मिल गया. लेकिन मुंगेर पुलिस ने शुक्रवार की ही मध्य रात फिर उसे हथियार के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. जिसकी चर्चा शनिवार को कोर्ट से लेकर पूरे शहर में दिन भर होती रही.
व्यापारियों को रंगदारी नहीं देने पर बच्चों के अपहरण करने की दी थी धमकी
एक कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार
एसडीपीओ सदर अभिषेक आनंद ने बताया कि वासुदेवपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक लड़का पैदल श्यामपुर से नयागांव की ओर जा रहा है. जिसने शुक्रवार की रात करीब 12 बजे एनएच-333 बी पुल के नीचे से शंकरपुर निवासी चिंटू कुमार को एक कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया.
बोले पुलिस अधीक्षक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .