असरगंज. तारापुर विधायक राजीव कुमार सिंह ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्र में आधारभूत संरचना विकसित होने से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा और खिलाड़ियों काे राज्य स्तर पर खेलने का अवसर मिलेगा. इसलिए सरकार गांव को स्पोर्ट्स विलेज के रूप में विकसित कर रही है. बुधवार को चोरगांव पंचायत स्थित लाल बहादुर शास्त्री किसान उच्च विद्यापीठ ममई एवं रहमतपुर पंचायत के माधोपुर बालिका उच्च विद्यालय में मनरेगा से नवनिर्मित खेल मैदान का उद्घाटन करते हुए उन्होंने उक्त बातें कही. मौके पर विधायक ने बच्चों के साथ बैडमिंटन, वॉलीबॉल एवं बास्केटबॉल खेलकर उत्साहवर्धन किया. वहीं विद्यालय के बच्चे भी काफी उत्साहित नजर आये. इसके बाद विधायक एवं एसडीओ ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया. एसडीओ राकेश रंजन कुमार ने कहा कि खेल मैदान की सुविधा मिलने पर गांव के खिलाड़ियों की प्रतिभा निखरेगी. सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए मेडल लाओ नौकरी पाओ के तर्ज पर काम कर रही है. इधर माधोपुर खेल मैदान के उद्घाटन के दौरान ग्रामीण महेश मिश्रा, अनिल मिश्रा सहित अन्य ग्रामीणों ने क्षेत्र में सिंचाई की समस्या, वर्षों से निर्मित भवन में पठन-पाठन नहीं होने एवं खेल मैदान का सीमांकन एवं अतिक्रमण हटाने की मांग की. इस पर विधायक एवं एसडीओ ने समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया. मौके पर सीओ उमेश शर्मा, प्रखंड प्रमुख राजेश कुमार, उप प्रमुख संतोष शुक्ला, विधायक प्रतिनिधि नरसिंह प्रसाद सिंह जदयू अध्यक्ष कृष्णानंद सिंह, मुखिया बॉबी देवी, रहमतपुर मुखिया स्वाति, कनीय अभियंता कुमार महेश, प्रधानाध्यापक संतोष कुमार, विनोद सिंह, पूर्व उपमुखिया सदानंद सिंह, पंचायत रोजगार सेवक रंजीत कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें